हटा दिया गया था वाहन
इस मामले को लेकर एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कहा कि यह कार गौरव ट्रेवल्स से अनुबंधित होकर तहसील कटनी नगर में पूल वाहन के रूप में शासकीय कार्य मे उपयोग किया जाता था। पूर्व में गौरव ट्रेवल्स द्वारा तहसीलदार कटनी नगर को प्रदत्त वाहन चेंज किया गया था। 5 अक्टूबर से कार हटा दी गई थी।