scriptघड़ी डिटर्जेंट और निरमा पावडर खरीदने से पहले पढ़े ये खबर, चौंका देगा सच | fake ghadi detergent and nirma washing powder news in hindi | Patrika News
कटनी

घड़ी डिटर्जेंट और निरमा पावडर खरीदने से पहले पढ़े ये खबर, चौंका देगा सच

नकली गुटखा बनाने वाली कंपनी सील

कटनीFeb 28, 2018 / 05:26 pm

Premshankar Tiwari

fake ghadi detergent and nirma washing powder news in hindi,fake ghadi detergent,raid on fake ghari detergent factory,raid on fake ghari detergent factory in katni,raid on fake ghari detergent factory in mp,nirma powder owner,nirma powder price,nirma powder girl,ghari detergent powder price,ghari detergent powder,ghari detergent powder factory,katni police,Jabalpur,illegal mouth vimal pan masala,vimal gutkha,katni,

fake ghadi detergent and nirma washing powder news in hindi

जबलपुर/कटनी। आप बाजार से अक्सर नामी कंपनियों के डिटर्चेंट खरीदकर लाते है। लेकिन ये खबर डिटर्जेंट की सच्चाई को लेकर आपके होश उड़ा देगी। आप जिस डिटर्जेंट के लिए मोटी कीमत चुका है, उसके एवज में आपको नकली डिटर्जेंट मिल रहा है। नकली डिटर्जेंट बनाने वाली एक कंपनी का खुलासा कटनी पुलिस ने मंगलवार को किया है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए ब्रांडेड कपंनियों के नाम पर नकली प्रोडेक्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। पुलिस जांच में फैक्ट्री में कई नामी कंपनियों के प्रोडक्ट के स्टीकर और पैक्ड मटेरियल मिला है। इसमें बेहद प्रचलित गुटखा और डिटर्जेंट का नकली माल भी जब्त किया गया है।

एक मकान में चल रहा था काम
माधव नगर पुलिस के अनुसार बंगला लाइन स्थित एक मकान में फैक्ट्री संचालित थी। लंबे समय से यहां डुप्लीकेट माल बनाने का काम चल रहा था, जिसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इसके चलते पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। माधव नगर पुलिस ने नकली सामान बनाने वाली फैक्ट्री पर छापे की पुष्टि की है।

सील की फैक्ट्री
पुलिस ने मंगलवार को देर रात फैक्ट्री पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस कर्मी अंदर दाखिल हुए वहां रखा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। जांच करने पर कई नामी कंपनियों के नाम पर पैक करके रखे गए नकली उत्पाद और स्टीकर मिले। पुलिस ने मौके से सैंपल जब्त किए है। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। जब्त किए गए नकली सामान को चार पहिया वाहन में लादकर पुलिस थाने ले जाया गया है।

दीपक पाहूजा से पूछताछ
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा सील की गई फैक्टरी का संचालन दीपक पाहूजा नामक व्यक्ति कर रहा था। पुलिस ने दीपक से भी पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि कंपनी के कर्मचारी भोपाल से इस मामले में जांच के लिए रवाना हो गए हैं। उनके कटनी पहुंचने के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी।

लाखों रुपए का माल जब्त
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्टरी में घड़ी, निरमा और विमल गुटका का डुप्लीकेट माल बनाया जा रहा था। फैक्ट्री से नकली सामान बनाने की मशीन सहित चमेली तेल के स्टीकर का जखीरा भी जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर भी माधवनगर थाना पहुंचे और पुलिस से जानकारी ली।

Hindi News / Katni / घड़ी डिटर्जेंट और निरमा पावडर खरीदने से पहले पढ़े ये खबर, चौंका देगा सच

ट्रेंडिंग वीडियो