कटनी

लोन चुका दिया फिर भी बैंक काट रहा खाते से रकम, बैंक से लोन लेने वाले हो जाएं अलर्ट

मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी ने दिए जांच के निर्देश, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

कटनीNov 24, 2023 / 04:57 pm

Faiz

लोन चुका दिया फिर भी बैंक काट रहा खाते से रकम, बैंक से लोन लेने वाले हो जाएं अलर्ट

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में लोन की रकम चुकाने के बावजूद बैंक द्वारा खाते से रकम काटे जाने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब इस माले की शिकायत लेकर शहर की आधा दर्जन से अधिक महिलाएं स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा किए जा रहे डिडक्शन से परेशान आकर माधवनगर थाने पहुंचीं।

यहां उन्होंने थाना प्रभारी से की शिकायत में कहा कि उनके द्वारा 2018 में फिनो स्मॉल फाइनेंस बैंक से 9 लोगों ने समूह बनाकर 25 हजार से लेकर 35 हजार रुपए का लोन लिया था, जिसकी साप्ताहिक किस्त 2 हजार रुपए एजेंट आकर ले जाते थे। इस तरह 2020 में पूरा पैसा चुकाया जा चुका है, लेकिन शासन से मिल रही राशि लाडली बहना की 1250 रुपए और मजदूरी का पैसा भी इसी खाते में आता है, जिसे बैंक द्वारा लगातार काटा जा रहा था।

 

यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : कई ट्रेनें निरस्त, एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूट भी बदले


शिकायत लेकर थाने पहुंची महिलाएं

महिलाओं का आरोप है कि जब वो इसकी शिकायत लेकर बैंक पहुंची तो वहां उन्हें बताया गया कि उनपर कर्ज बकाया है जबकि महिलाओं का कहना है कि लोन ली गई रकम का पूरा पैसा उनकी ओर से चुकाया जा चुका है। इसी की शिकायत लेकर बुधवार को माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता से न्याय दिलाने की गुहार लगाने आए थे, जिन्होंने जांच करने की बात कही है। आपको बता दें कि सभी महिलाएं स्लिमानाबाद थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले सरस्वाही ग्राम की रहने वाली हैं।

 

यह भी पढ़ें- सड़क पर युवक का रिवॉल्वर लहराते हुए हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस से झूमाझटकी का वीडियो वायरल


मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में एक शिकायतकर्ता गोमती बाई का कहना है कि उसने अन्य महिलाओं की ही तरह 35 हजार रूपए बैंक से लोन लिया था जिसे उसने बिना किसी रुकावट के बराबर किस्त जमा की, लेकिन उसी साल उसके पति की मौत हो गई। लेकिन अब बैंक वाले उन्हें धमकी दे रहे हैं। पैसे तो देने ही होंगे फिलहाल मामले की शिकायत मिलते ही माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने सभी पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। साथ ही 2 पुलिसकर्मियों को तत्काल फिनो स्मॉल फाइनेंस बैंक भेजते हुए मामले की जांच शुरु करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Katni / लोन चुका दिया फिर भी बैंक काट रहा खाते से रकम, बैंक से लोन लेने वाले हो जाएं अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.