पहाड़ों पर बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही हवा भी चल रही हैं। ऐसे में उत्तरी हवा आएगी, जो ठंड बढ़ाएगी। हालांकि दोपहर में ठंडी हवाओं के कारण तापमान तेजी से गिर रहा है। घरों के अंदर लोग ठंडक महसूस कर रहे है। धूप अब सुहानी लग रही है।
तारीख अधि. न्यून.
15 नवंबर 29.9 12.8
16 नवंबर 30.1 12.7
17 नवंबर 29.8 13.7
18 नवंबर 30.7 12.1
19 नवंबर 28.4 09.00
20 नवंबर 28.1 09.01
21 नवंबर 26.03 09.02
(तापमान डिग्री सेल्सियस में है) ट्रेनों की रफ्तार पर लगने लगा ब्रेक
उत्तर भारत में कोहरे के असर ट्रेनों पर पडऩे लगा है। खासकर स्पेशल ट्रेनों की रतार पर ब्रेक लगने लगा है। कटनी स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में मुंबई-हावड़ा मेल, सारनाथ एक्सप्रेस, मुंबई एलटीटी स्पेशल, दानापुर स्पेशल फेयर, दानापुर-पुणे स्पेशल फेयर, प्रयागराज स्पेशल फेयर, मुजरफ्फरपुर स्पेशल फेयर, मुंबई-रक्सौल स्पेशल, मंडपम-बनारस स्पेशल घंटों देरी से चलती रहीं।