कटनी

‘प्वाइंट नं. 114’ के लिए कटनी-सिंगरौली लाइन में रहा मेगा ब्लॉक, चार घंटे का ब्लॉक चला नौ घंटे, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

सिंगरौली रेलखंड पर शुक्रवार को नौ घंटे से अधिक समय तक मेगा ब्लॉक लेकर रेलवे द्वारा काम कराया गया। निर्माण एजेंसी इरकॉन द्वारा चार घंटे का ब्लॉक लिया गया था, लेकिन बारिश के कारण काम प्रभावित हुआ और रात लगभग 9 बजे तक काम चलता रहा। बता दें कि कटनी-सिंगरौली रेल लाइन दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। पार्ट में जैसे-जैसे दोहरीकरण का काम पूरा हो रहा है वैसे-वैसे कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) के दौरे के बाद सभी सुरक्षा और संरक्षा के बाद लाइन की ओके रिपोर्ट दी जा रही है।

कटनीSep 21, 2019 / 11:32 am

balmeek pandey

Doubling work on Katni-Singrauli railway line

कटनी. सिंगरौली रेलखंड पर शुक्रवार को नौ घंटे से अधिक समय तक मेगा ब्लॉक लेकर रेलवे द्वारा काम कराया गया। (Katni-Singrauli Rail Line) निर्माण एजेंसी इरकॉन द्वारा चार घंटे का ब्लॉक लिया गया था, लेकिन बारिश के कारण काम प्रभावित हुआ और रात लगभग 9 बजे तक काम चलता रहा। ( Indian Railways) बता दें कि कटनी-सिंगरौली रेल लाइन दोहरीकरण (Katni-Singrauli Double Line) का काम तेजी से चल रहा है। पार्ट में जैसे-जैसे दोहरीकरण का काम पूरा हो रहा है वैसे-वैसे कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) के दौरे के बाद सभी सुरक्षा और संरक्षा के बाद लाइन की ओके रिपोर्ट दी जा रही है। शुक्रवार को कटंगीखुर्द-सल्हना रेल लाइन के प्वांइ नं. 114 अलग से डाला जा रहा है। कटंगी-खुर्द से सल्हना स्टेशन तक लगभग 18 किलोमीटर रेल लाइन डबलिंग हो गई है। डाउन की गाडिय़ा अप लाइन पर लेने के लिए एनआइ और प्रीएनआइ वर्क चल रहा है। ट्रेनों को आइसुलेट करने के लिए यह काम किया जा रहा है।

 

ट्रेनों के इंजन में संगीन अपराधों को देते थे अंजाम, आरपीएफ ने घेराबंदी कर आठ बदमाशों को दबोचा, कई मामले उजागर

 

एक से पांच तक था ब्लॉक
शुक्रवार को दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक ब्लॉक लिया गया था। बारिश के कारण काम प्रभावित रहा और रात साढ़े 8 बजे के बाद भी काम चलता रहा। हालांकि ट्रैक चालू रहा। लूप लाइन से अथॉरिटी लेकर ट्रेनों को निकाला गया। इस दौरान एरिया मैनेजर प्रसंन्न कुमार, डीइएन इष्ट अनिल वर्मा सहित इरकॉन के अधिकारी मौतूद रहे। यह काम आगामी 24 सितंबर तक चलेगा। 24 को सीआरएस निरीक्षण करेंगे।

 

खत्म होगी जंक्शन की डायमंड क्रॉसिंग, इस पहल से बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, ए केबिन के समीप चलेगा एनआइ वर्क

 

दो ट्रेनें भी की रद्द
सिंगरौली सेक्शन में 25 सितंबर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्री एनआइ और एनआइ वर्क के कारण दो ट्रेनें अप-डाउन रेलवे ने रद्द कर दी हैं। कटनी-सिंगरौली सेक्शन में दोहरीकरण के कार्य में कटंगी खुर्द और सल्हना स्टेशन में प्रीएनआइ और एनआइ कार्य होने वाला है। इसके चलते गाड़ी क्रमांक 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 सितंबर से 24 सितंबर तक, 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सिंतंबर से 25 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार 51675 कटनी-चौपन पैसेंजर 21 सितंबर से 24 सितंबर तक 51676 चौपन-कटनी पैसेंजर 22 सितंबर से 25 सितंबर तक रद्द रहेंगी।

इनका कहना है
कटंगी खुर्द और सल्हना में प्री एनआइ और एनआइ वर्क चल रहा है। यहां पर ट्रेनों को डाउन ट्रैक से गाडिय़ों को अप लाइन पर लेने के लिए काम किया जा रहा है। यह काम 24 सितंबर तक ब्लॉक लेकर चलेगा। शुक्रवार को दोपहर एक बजे से देरशाम तक काम जारी रहा।
प्रसंन्न कुमार, एरिया मैनेजर।

Hindi News / Katni / ‘प्वाइंट नं. 114’ के लिए कटनी-सिंगरौली लाइन में रहा मेगा ब्लॉक, चार घंटे का ब्लॉक चला नौ घंटे, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.