एक से पांच तक था ब्लॉक
शुक्रवार को दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक ब्लॉक लिया गया था। बारिश के कारण काम प्रभावित रहा और रात साढ़े 8 बजे के बाद भी काम चलता रहा। हालांकि ट्रैक चालू रहा। लूप लाइन से अथॉरिटी लेकर ट्रेनों को निकाला गया। इस दौरान एरिया मैनेजर प्रसंन्न कुमार, डीइएन इष्ट अनिल वर्मा सहित इरकॉन के अधिकारी मौतूद रहे। यह काम आगामी 24 सितंबर तक चलेगा। 24 को सीआरएस निरीक्षण करेंगे।
दो ट्रेनें भी की रद्द
सिंगरौली सेक्शन में 25 सितंबर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्री एनआइ और एनआइ वर्क के कारण दो ट्रेनें अप-डाउन रेलवे ने रद्द कर दी हैं। कटनी-सिंगरौली सेक्शन में दोहरीकरण के कार्य में कटंगी खुर्द और सल्हना स्टेशन में प्रीएनआइ और एनआइ कार्य होने वाला है। इसके चलते गाड़ी क्रमांक 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 सितंबर से 24 सितंबर तक, 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सिंतंबर से 25 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार 51675 कटनी-चौपन पैसेंजर 21 सितंबर से 24 सितंबर तक 51676 चौपन-कटनी पैसेंजर 22 सितंबर से 25 सितंबर तक रद्द रहेंगी।
इनका कहना है
कटंगी खुर्द और सल्हना में प्री एनआइ और एनआइ वर्क चल रहा है। यहां पर ट्रेनों को डाउन ट्रैक से गाडिय़ों को अप लाइन पर लेने के लिए काम किया जा रहा है। यह काम 24 सितंबर तक ब्लॉक लेकर चलेगा। शुक्रवार को दोपहर एक बजे से देरशाम तक काम जारी रहा।
प्रसंन्न कुमार, एरिया मैनेजर।