scriptदानदाता ने भेंट की सीबीसी मशीन, मरीजों को हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट और डब्ल्यूबीसी की जांच कराने मिलेगी सुविधा | Donor presented CBC machine | Patrika News
कटनी

दानदाता ने भेंट की सीबीसी मशीन, मरीजों को हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट और डब्ल्यूबीसी की जांच कराने मिलेगी सुविधा

-मशीन खराब होने की वजह से जिला अस्पताल में लगी मशीन तीन साल से पड़ी थी बंद, जांच कराने परेशान हो रहे थे मरीज
 

कटनीJan 29, 2020 / 11:41 am

dharmendra pandey

cbc

जिला अस्पताल में रखी सीबीसी मशीन।

कटनी. जिला अस्पताल में अब हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट, डब्ल्यूबीसी की जांच कराने पहुंचे मरीजों को निजी अस्पताल और पैथालॉजी केंद्रों में नहीं जाना पड़ेगा। सरकारी अस्पताल में ही ये सारी जांच होंगी। जिला अस्पताल में सीबीसी मशीन आ गई है और इसी सप्ताह के भीतर मरीजों को जांच की सुविधा मिलना भी शुरू हो जाएगी। मरीजों की परेशानी को देखते हुए शहर के उद्योगपति मनीष घेई ने लाखों रुपये की कीमत वाली यह मशीन भेंट की है। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल की सीबीसी मशीन पिछले तीन साल से खराब होकर बंद पड़ी थी। सीबीसी मशीन नहीं होने की वजह से हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट, डब्ल्यूबीसी सहित अन्य इंफेक्शन की जांच नहीं हो पा रही थी।

हर दिन लौट रहे 50 से 60 मरीज-
जिला अस्पताल में सीबीसी मशीन नहीं होने से हर दिन 50 से 60 मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ रहा था। निजी अस्पताल व पैथालॉजी केंद्रों में जाकर मरीजों को 200 से 300 रुपये खर्चकर हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट और डब्ल्यूबीसी की जांच करानी पड़ रही थी।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा-
जिला अस्पताल में सीबीसी मशीन के खराब होने और मरीजों की परेशानियों को देखते पत्रिका ने प्रमुखता से मुददा उठाया। खबरें प्रकाशित की। जिसके बाद उद्योगपति मनीष घेई आगे आए। कलेक्टर, जिला अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर लाखों रुपये की कीमत वाली मशीन जिला अस्पताल को भेंट की।

-दानदाता ने सीबीसी मशीन पहुंचा दी है। जल्द ही मरीजों को सीबीसी मशीन से होने वाली जांचों की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
डॉ. एसके शर्मा, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल

Hindi News / Katni / दानदाता ने भेंट की सीबीसी मशीन, मरीजों को हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट और डब्ल्यूबीसी की जांच कराने मिलेगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो