ऑनलाइन की स्टडी
रश्मि ने इस सफलता के बाद यह भी कर दिखाया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप अच्छाई को अपनाकर बेहतर कर सकते हैं। रश्मि ने बताया कि कूड़ा में बहोरीबंद 12वीं पास करने के बाद एपीएस युनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के साथ ही ऑनलाइन स्टडी शुरू की। रश्मि ने कहा कि पिता ढाई की एकड़ में खेती करते हैं। उनकी छह बहनें हैं। ऐसे में कोचिंग की फीस जुटा पाना बड़ा मुश्किल हो रहा था। तो उन्होंने मोबाइल को माध्यम बनाया। ऑनलाइन स्टडी शुरू की। परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा पास कर देश की सुरक्षा के लिए डिप्टी कमांडर बनी हैं।
माता-पिता ने बढ़ाया हौंसला, शिक्षक ने की मदद
रश्मि ने कहा कि इस सफलता में उनके माता-पिता का अमूल्य योगदान है। उन्होंने हर समय हौंसला बढ़ाया। सभी बेटियों को वो अच्छी प्राप्त कर देश और समाज के लिए बेहतर करने की प्रेरणा दे रहे हैं। रश्मि ने कहा कि लखन लाल पटेल शिक्षक बुधनवारा जो कि बहोरीबंद एक्सीलेंस में शिक्षक हैं उन्होंने एग्जाम की तैयारी कराई। सही राय दी और जिससे वह आज इस क्षेत्र में आगे बढ़ी हैं।