scriptबच्ची का मुंडन कराकर लौट रहे परिवार की कार पर गिरी क्रेन, फिर हुआ ‘चमत्कार’, देखें तस्वीरें | Crane falls on car Family returning after getting daughter Mundan narrowly escapes | Patrika News
कटनी

बच्ची का मुंडन कराकर लौट रहे परिवार की कार पर गिरी क्रेन, फिर हुआ ‘चमत्कार’, देखें तस्वीरें

crane falls on car: रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के दौरान क्रेन से गुजर रही एक कार पर गिर गई, हादसा देखने वालों के उड़े होश..।

कटनीNov 09, 2024 / 08:11 pm

Shailendra Sharma

crane falls on car
crane falls on car: मौत छूकर निकल गई..ये बात आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन मध्यप्रदेश के कटनी में एक ऐसा हादसा हुआ जिसकी तस्वीरें देखकर आप भी यही बात कहेंगे। घटना कटनी-दमोह रोड की है जहां देवरीकला रेलवे फाटक के पास ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। यहां कई फीट की ऊंचाई से एक क्रेन नीचे से गुजर रही क्रेन पर जा गिरी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। लेकिन आपको हैरानी होगी की कार में सवार 5 लोगों और एक बच्ची को गंभीर चोट तक नहीं आई है।
katni accident
अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले सनिल जैन अपनी पत्नी हर्षिता, भाई जतिन, मां दीप्ती जैन के साथ अपनी डेढ़ साल की बच्ची का मुंडन कराने के लिए शनिवार की सुबह कुंडलपुर गए थे। बच्ची का मुंडन कराकर परिवार शाम को वापस लौट रहा था। कार ड्राइवर अनवर खान चला रहा था और इसी दौरान जब कटनी-दमोह रोड पर देवरी कला रेलवे फाटक पार किया और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास से गुजरे तभी एक क्रेन उनकी कार पर आ गिरी। हादसा जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए। क्रेन के गिरते ही हड़कंप मच गया और ओवरब्रिज निर्माण में लगे मजदूर व स्टाफ मदद के लिए भागे।

यह भी पढ़ें

Rats Gnawed Bridge: एमपी में चूहों ने खोखला कर डाला पुल, पुलिस करनी पड़ी तैनात

katni car accident


भारी भरकम क्रेन के कार पर गिरने के कारण कार के परखच्चे उड़ चुके थे। लेकिन जब लोगों ने कार में सवार परिवार व ड्राइवर को एक एक कर बाहर निकाला तो हर कोई भगवान का शुक्रिया अदा करता नजर आया। इस बड़े हादसे के दौरान कार सवार किसी भी शख्स या बच्ची को गंभीर चोट नहीं आई थी। दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि अगर कुछ पलों के फासले से बड़ा हादसा टला है।
katni car accident news
मामले में ब्रिज निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही सामने आई है। दरअसल जिस ओर पिलर बनाने और ढलाई का काम कराया जा रहा है उसी के बगल से ठेकेदार ने डायवर्सन रोड बना दी है जिसके कारण उसी से सारे वाहन गुजरते हैं लेकिन वहां पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए हैं।

Hindi News / Katni / बच्ची का मुंडन कराकर लौट रहे परिवार की कार पर गिरी क्रेन, फिर हुआ ‘चमत्कार’, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो