जानकारी के अनुसार सीजीएसटी मुख्यालय, जबलपुर से मिली सूचना के बाद कटनी प्रभाग के सहायक आयुक्त राजेश पुराविया द्वारा गठित टीम द्वारा मंगलवार दोपहर कटनी स्टेशन के रेलवे पार्सल यार्ड में छापामार कार्रवाई की गई। यहां पान मसाला एवं तंबाकू के कुल 62 बण्डल इंटरसेप्ट किए गए। इन गुटखों को महाकौशल एक्सप्रेस से हजरत निजामुद्दीन से कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन भेजा गया था और उतारकर रखा गया था। सहायक आयुक्त राजेश पुराविया ने बताया कि जीएसटी चोरी की आशंका पर सभी 62 बोरों को पार्सल यार्ड से भौतिक परीक्षण के लिए सीजीएस टी कार्यालय लाया गया।
आयुष्मान कार्ड जमा करने के बाद भी मरीजों से अस्पताल वसूल रहे राशि
प्रकाश ने अनिल के लिए भेजा था गुटखा रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाकौशल एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रकाश नामक व्यक्ति ने यह गुटखा कटनी के अनिल के लिए बुक करके भेजा था। बुकिंग के दौरान न तो मोबाइल नंबर दर्ज किया गया है और न ही स्थानीय पता। जिसके चलते गुटखा मंगवाने वाले व्यापारी का पता नहीं चल रहा है। सहायक आयुक्त राजेश पुराविया ने बताया कि अभी तक जब्त सामान की दावेदारी किसी ने पेश नहीं की है।