scriptजागरूकता से बनी बात: पटाखों के कम शोर से ‘प्रदूषण पर ब्रेक’ | 'Break on pollution' due to less noise of firecrackers | Patrika News
कटनी

जागरूकता से बनी बात: पटाखों के कम शोर से ‘प्रदूषण पर ब्रेक’

‘Break on pollution’ due to less noise of firecrackers

कटनीNov 02, 2024 / 08:39 pm

balmeek pandey

'Break on pollution' due to less noise of firecrackers

‘Break on pollution’ due to less noise of firecrackers

पिछले साल से आधा रहा पटाखों का शोरगुल, शहर के प्रदूषण स्तर में सुधार, 146 पर रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स

कटनी. शहर के लोगों ने इस साल दिवाली के दौरान पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले पटाखों के इस्तेमाल को कम करने की दिशा में जागरूकता दिखाई, जिसके कारण हवा में जहरीले तत्वों का स्तर पिछले साल की तुलना में कम रहा। इस बार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 146 दर्ज किया गया, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर स्थिति में है। शहरवासियों ने पटाखों के शोर और प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए इस बार खास कदम उठाए, जिससे प्रदूषण का स्तर कम हो गया। पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) मानक भी अपेक्षाकृत कम रहे। यह शहर के लोगों की जागरूकता का नतीजा है कि उन्होंने पटाखों के शोरगुल और प्रदूषण को कम करने के प्रयास किए। स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण से जुड़ी संस्थाओं ने भी इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाए, जिनका असर साफ तौर पर देखा गया।
डेंगू का कहर: 610 लोगों की जांच में सामने आए 58 केस, मचा हडक़ंप

जागरूकता अभियान और सकारात्मक पहल
शहर में प्रशासन ने दिवाली से पहले ही पटाखों के इस्तेमाल को सीमित करने और सुरक्षित एवं स्वच्छ दिवाली मनाने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए। इसके परिणामस्वरूप कई लोगों ने इस बार कम पटाखे जलाने का निर्णय लिया और कई लोग तो बिल्कुल ही पटाखों से दूर रहे। नागरिकों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि वातावरण को साफ-सुथरा रखना उनकी प्राथमिकता है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस बार शहर में कई लोगों ने दीपों की रोशनी से ही दिवाली मनाई और पर्यावरण को बचाने का प्रयास किया। लोगों ने अपने प्रयासों से न सिर्फ शहर के वातावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने में योगदान दिया बल्कि दूसरों के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत किया।
यह रही एक्यूआई की स्थिति
शहर में गुरुवार सुबह से लेकर शुक्रवार सुबह तक शहर में जगे मापी यंत्र में 146 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो सामान्य है। जबकि 2023 में बमबाजी के शोर ने भी को चिंता में डाल दिया था। 12 नवंबर 2023 को एयर क्वालिटी इंडेक्स 304 रहा जो घातक था। 30 अक्टूबर को एक्यूआई 145, 29 अक्टूबर को 122, 28 अक्टूबर को 100 व 27 अक्टूबर को 93 एक्यूआई रहा है। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय में रिकॉड किए गए एक्यूआई के अनुसार 31 अक्टूबर को 58, 30 को 92, 29 को 77, 28 को 62 व 27 को 55 एक्यूआई रहा है।
भर्रेशाही: मुख्य अभियंता ने ईई को जारी किया नोटिस, कहा- लिपिक करता है कार्यालय का संचालन

स्वास्थ्य के लिए रहा घातक
वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार 0-50 एक्यूआइ होना अच्छा होता है, 51 से 100 तक संतोषप्रद माना जा सकता है, 101 से 200 सामान्य से अधिक, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बहुत ज्यादा खराब माना जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए घातक होता है। दीवाली पर आया एक्यूआइ स्वास्थ्य के लिए कम घातक रहा है। हालांकि विभाग के अनुसार लोगों को और भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
यहां की नहीं आई रिपोर्ट
शहर में तीन स्थानों पर वायु प्रदूषण मापी यंत्र लगे हैं। कैल्डरीज, प्रदूषण कार्यालय व नगर निगम कार्यालय में। ननि कार्यालय में ऑटोमेटिक मशीन लगी है, जिसमें ऑनलाइन रिपोर्ट आ रही है। दो स्थानों की मैनुअली रिपोर्ट आती है। कैल्डरीज में लगी मशीन का डाटा शनिवार को आना है, जिसकी विभाग द्वारा प्रतीक्षा की जा रही है।

Hindi News / Katni / जागरूकता से बनी बात: पटाखों के कम शोर से ‘प्रदूषण पर ब्रेक’

ट्रेंडिंग वीडियो