हुईं ये प्रतियोगिताएं
इस दौरान मिनी में कक्षा 8वीं तक, जूनियर में कक्षा 10वीं सीनियर में 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़ बालक-बालिका की हुई। गोला फेंक, तबा फेंक, खो-खो, कबड्डी, बालक सीनियर वॉलीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में, कबड्डी बालक-बालिका जूनियर-सीनियर वर्ग दोनों की हुई। खो-खो मिनी, जूनियर, सीनियर व बालक-बालिका कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिता कराई गई।
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान विधायक बसंत सिंह, सरपंच गया विश्वकर्मा, प्राचार्य जुगल चौरसिया, रचना विकास निगम, गोलू सिंह, रचना तिवारी, महेंंद्र गौतम, आकांक्षा स्वर्णकार, राजेश चौधरी, सोनेलाल विश्वकर्मा, वासुदेव झारिया, मोहन निगम, साबिर खान, ज्ञानेंद्र हल्दकार, अरविंद राजपूत, अंकिता निगम सहित कई संकुलों से आए शिक्षकों की उपस्थिति रही।