scriptजबलपुर से मंगवाई दवाएं, अब शूकरों की होगी मर्सी किलिंग | African Swine Fever, Mercy Killing, Pig, Death, Katni News | Patrika News
कटनी

जबलपुर से मंगवाई दवाएं, अब शूकरों की होगी मर्सी किलिंग

तीन दिन में 77 शूकरों की अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मौत, रोजगार छिनने से पशुपालकों में भी आक्रोश, महापौर ने डिस्पोजल स्थल का किया निरीक्षण

कटनीNov 07, 2022 / 05:43 pm

narendra shrivastava

African Swine Fever, Mercy Killing, Pig, Death, Katni News

African Swine Fever, Mercy Killing, Pig, Death, Katni News

कटनी। अफ्रीकन स्वाइन फीवर से शूकरों की मौत लगातार बढ़ती जा रही है। रोजगार छिनने के कारण पशुपालक भी आक्रोशित हैं। रविवार को शहर के 4 वार्डों में अलग-अलग स्थानों पर 35 शूकर मृत पाए गए हैं। तीन दिनों में शूकरों की मौत का आंकड़ा 77 पहुंच गया है। पशु चिकित्सा विभाग का सर्वे पूर्ण हो चुका है। अब शूकरों की मर्सी किलिंग (मानवीय तरीके से मृत्यु) की तैयारी शुरू हो गई है। विभाग ने जबलपुर से दवाएं मंगवाई हैं, जो सोमवार सुबह कटनी पहुंचेगी। 35 मृत शूकर सीएलपी वार्ड, कावसजी वार्ड, फारेस्टर वार्ड व डॉ. राजेन्द्र्र प्रसाद वार्ड में पाए गए हैं। सबसे अधिक 22 शूकर राजेन्द्र्र प्रसाद वार्ड में मिले। सभी शूकरों के डिस्पोजल की कार्रवाई नगरनिगम की टीम द्वारा की गई।

मुआवजे से नहीं होगा गुजारा
पशु चिकित्सा विभाग की टीम को संक्रमित क्षेत्र वार्ड क्रमांक 18 में पशुपालकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। यहां पशुपालकों को मर्सी किलिंग की जानकारी दी गई तो वे भड़क गए और डॉक्टरों से ही हुज्जत करने लगे। पशुपालकों ने मुआवजे को लेकर डॉक्टरों से कहा कि इस मुआवजे से उनका गुजारा नहीं है। पशुओं को मार देंगे तो रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

115 शूकर की होगी मर्सी किलिंग
जानकारी के अनुसार विभागीय निर्देशों व गाइडलाइन के आधार पर वार्ड क्रमांक 18 व 30 संक्रमित जोन में चिन्हित किए गए 115 शूकर की मर्सी किलिंग की जाएगी। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। अन्य वार्डों में अब तक शूकरों की संख्या को लेकर सर्वे हुए हैं, जिसमें 600 से अधिक शूकर होना पाए गए हैं।

महापौर ने कहा
गंभीरता से करें कार्य- महापौर प्रीति सूरी ने आयुक्त सतेन्द्र धाकरे व अन्य अधिकारियों के साथ अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग से प्रभावित शूकरों के निष्पादन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीम व अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगरनिगम अध्यक्ष मनीष पाठक व एमआइसी सदस्य भी मौजूद रहे।

मर्सी किलिंग के लिए दवाएं जबलपुर से मंगवाई गई हैं। शासन की गाइड लाइन के अनुसार पशुपालकों को मुआवजा दिया जाएगा। विभाग सहित अन्य तीन विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में मर्सी किलिंग जल्द की जाएगी। इसके लिए तैयारी कर ली गई है।
आरके सिंह, उपसंचालक, पशु चिकित्सा विभाग

Hindi News / Katni / जबलपुर से मंगवाई दवाएं, अब शूकरों की होगी मर्सी किलिंग

ट्रेंडिंग वीडियो