हितेश विश्वकर्मा जी कहते हैं कि 16 मई 2017 को अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण हेतु उन्होने नई दिल्ली के जंतर मंतर में पांच दिन का अनशन किया था। वे अयोध्या गए और उन्होने वहाँ मन्दिर का भूमि पूजन किया था और सूरत और अयोध्या में 2018- 19 के बीच उन्होने तीन बार राम कथा का आयोजन किया था। “अधिकांश लोग अब कई केन्द्र एवम् राज्य सरकार की योजनाओं को जानते हैं। MAA कार्ड, राशन कार्ड और विविध सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए मैने शहर के सैकड़ों लोगों की सहायता की है।
हितेश विश्वकर्मा जी ने श्री बजरंग सेना इस हिन्दु संस्था की स्थापना 2019 में की। विगत दो वर्षों में लगभग 20,000 सदस्यों ने इस सेना में प्रवेश किया है और वे देश में हिन्दुत्व के प्रसार के लिए कार्यरत हैं।