उन्होंने कहा आज एक बहुत बड़ी आबादी है जो वास्तविक, प्रभावी, शोधित और मूल आयुर्वेद की छवि खराब कर रही है. शरीर को कैसे स्वस्थ्य रखा जाए इस पर भी निधि ने जोर दिया. उन्होंने कहा कि हार्ट को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि पैकेट फूड के बजाय घर के खाने को तवज्जों दी जाए
कैसे रखें शरीर को हेल्दी – शरीर को फिट और बीमारियों से बचाकर रखने का बेस्ट तरीका है फैट फ्री यानि की वसा युक्त भोजन समय पर लिया जाए.
– रोजाना कम से कम 30 से 45 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें.
– रोजाना कम से कम 8 गिलास पानी पिएं.
– कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लें.
वर्तमान में कम उम्र के युवाओं को हार्ट संबंधित बीमारियों पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई इस तरह की प्रॉब्लम से जूझ रहा है तो उसे आम लोगों से सलाह लेने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके बजाय, सलाह और मदद के लिए किसी योग्य पेशेवर आहार विशेषज्ञ और पोषण विशेषज्ञ से मिलें. कैसे रखें हार्ट को हेल्दी
– रोजाना कम से कम 30 मिनट के लिए शारीरिक गतिविधियां जरूर करें.
– संतृप्त वसा से बचें और ओमेगा 3 और 6 फैटी एसिड जैसे फैट को अपने फूड में शामिल करें. आप रोजाना के खाने में बादाम, अखरोट और मछली जैसे नट्स ताजे फल और सब्जियां शामिल करेंगे तो हार्ट प्रॉब्लम्स का खतरा कम होगा.
– जीवन में तनाव को कम करने की कोशिश करें. डेली रूटीन में योग और मेडिटेशन को शामिल करें.