scriptSuccess Story: शूटिंग की गोल्ड मेडलिस्ट हैं IAS मेधा रूपम, निर्वाचन आयुक्त से है खास रिश्ता, अब कासगंज की बनीं डीएम | Kasganj DM IAS Medha Roopam Success Story Shooting gold medalist daughter of Election Commissioner Gyanendra Kumar Gupta in india | Patrika News
कासगंज

Success Story: शूटिंग की गोल्ड मेडलिस्ट हैं IAS मेधा रूपम, निर्वाचन आयुक्त से है खास रिश्ता, अब कासगंज की बनीं डीएम

Success Story: यूपी में मंगलवार देर शाम कई IAS और IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसी में से एक हैं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम। जिन्हें कासगंज का डीएम बनाया गया है। आइए जानते हैं मेधा रूपम की सक्सेस स्टोरी…

कासगंजJun 26, 2024 / 04:51 pm

Vishnu Bajpai

Kasganj DM IAS Medha Roopam Success Story Shooting gold medalist daughter of Election Commissioner Gyanendra Kumar Gupta in india

शूटिंग की गोल्ड मेडलिस्ट हैं IAS मेधा रूपम, निर्वाचन आयुक्त से है खास रिश्ता, अब कासगंज की बनीं डीएम

Success Story: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार देर शाम कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। इसमें ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम भी शामिल हैं। IAS मेधा रूपम को कासगंज का नया डीएम बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी की एडिशनल चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रहीं आईएएस मेधा रूपम के पति आईएएस मनीष बंसल को सहारनपुर के डीएम की कमान सौंपी गई है। आईएएस मेधा रूपम यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2014 में 10वीं रैंक हासिल की थी। बहरहाल अब मेधा रूपम (IAS Medha Roopam) कासगंज डीएम की कमान संभालेंगी।

साल 2014 की यूपीएससी टॉपर हैं IAS मेधा रूपम

कासगंज की नई जिलाधिकारी IAS मेधा रूपम साल 2014 की यूपीएससी टॉपर हैं। उन्हें यूपीएससी की परीक्षा में 10वीं रैंक मिली थी। IAS मेधा रूपम (Medha Roopam) का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। IAS मेधा रूपम ने 8वीं तक की पढ़ाई केरल के एर्नाकुलम स्थित नेवल पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद तिरुवनंतपुरम के सेंट थॉमस स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई पूरी की। बाद में ग्रेजुएशन के लिए अपने परिवार के साथ IAS मेधा रूपम देश की राजधानी दिल्ली आ गईं।
Kasganj DM IAS Medha Roopam Success Story Shooting gold medalist daughter of Election Commissioner Gyanendra Kumar Gupta in india
अपने पति आईएएस मनीष बंसल के साथ कासगंज की नई डीएम आईएएस मेधा रूपम।

सहारनपुर के डीएम हैं IAS मेधा रूपम के पति मनीष बंसल

इसके बाद IAS मेधा (Medha Roopam) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। इसमें उन्होंने मनोविज्ञान को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना, क्योंकि उन्हें यह पसंद था। मेधा के पिता ज्ञानेश गुप्ता केरल कैडर के आईएएस अफसर हैं। वह इस समय देश के निर्वाचन आयुक्त हैं। IAS मेधा रूपम ने IAS ऑफिसर मनीष बंसल से शादी की है। IAS ऑफिसर बंसल अभी सहारनपुर के डीएम हैं।
Kasganj DM IAS Medha Roopam Success Story Shooting gold medalist daughter of Election Commissioner Gyanendra Kumar Gupta in india

IAS मेधा रूपम ने तीन बार शूटिंग चैंपियनशिप में जीते हैं गोल्ड मेडल

मेधा रूपम (Medha Roopam) बताती हैं “जब मैं कक्षा 12वीं में थी। तब मुझे शूटिंग से लगाव था। मेरे कहने पर मेरे पिता ने 10 मीटर की एयर रायफल पीपी साइट में ट्रेनिंग दिलाई। इसके बाद मैंने केरल स्टेट शूटिंग चैपिंयनशिप में हिस्सा लिया। इस चैपिंयनशिप में मैंने तीन गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा यूनिवर्सिटी लेवल पर भी शूटिंग चैपिंयनशिप में भाग लेती रही। साल 2009 में मैंने शूटिंग की नेशनल चैपिंयनशिप में हिस्सा लिया। इसके बाद मैंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी तो शूटिंग से दूरी बनानी पड़ी।”

भारत के निर्वाचन आयुक्त हैं मेधा रूपम के पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता

मेधा रूपम के पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता (Gyanesh Kumar) केंद्रीय चुनाव आयुक्त हैं। मेधा की शादी भी आईएएस मनीष बंसल से ही हुई है। मनीष बंसल (IAS Manish Bansal) सहारनपुर के जिलाधिकारी हैं। मेधा रूपम ने बताया कि साल 2014 की यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने 10वीं रैंक हासिल की। इसके बाद उनका चयन IAS के पद के लिए हुआ। उनकी पहली पोस्टिंग यूपी के मेरठ में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पद पर हुई थी।
IAS मेधा रूपम

गायन और कविता लेखन में विशेष रुचि रखती हैं कासगंज की डीएम आईएएस मेधा रूपम

आईएएस मेधा रूपम (IAS Manish Bansal) की रुचि गायन, कविता लेखन के अलावा फोटोग्राफी में है। मेधा रूपम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में उद्योग, स्वास्थ्य विभाग, वित्त विभाग, स्पोर्ट्स प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी निभाई है। ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ से पहले वह हापुड़ की जिलाधिकारी थीं।

Hindi News / Kasganj / Success Story: शूटिंग की गोल्ड मेडलिस्ट हैं IAS मेधा रूपम, निर्वाचन आयुक्त से है खास रिश्ता, अब कासगंज की बनीं डीएम

ट्रेंडिंग वीडियो