आरोपी के पास से 23 लाख 40 हजार रुपए के साथ ही अन्य सामग्री भी मिली है। घटना का खुलासा गुरुवार को एडिशनल एसपी जयवीरसिंह भदौरिया ने किया। उन्होंने बताया कि अमलतास हॉस्पिटल में 14 जनवरी को अकाउंट ऑफिस में चोरी हुई थी। अस्पताल के अकाउंटेंट अरविंद उज्जैनिया ने रिपोर्ट की थी।
बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने टीम के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया था। टीम ने आसपास और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें अस्पताल का ही वार्डबॉय आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल पिता सुमेरसिंह संदिग्ध रूप से नजर आया। आकाश राजस्थान के करौली का रहने वाला है, जो दो साल से यहां अस्पताल में काम कर रहा था।
आरोपी ने मोबाइल खरीदा और अन्य कामों में खर्चे 30 हजार
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उज्जैन गया था, वहां से वह टैक्सी कर पैसे लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो गया था। पुलिस ने 23 लाख 70 हजार में से 23 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए है, आरोपी ने 30 हजार में से कुछ पैसों से मोबाइल खरीदा और टैक्सी और अन्य कामों में खर्चा कर दिए। पुलिस आरोपी आकाश से पूछताछ कर रही है और अस्पताल में अन्य कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है।