समिति अध्यक्ष व विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में संरक्षक हरगोविन्द कटारिया एवं सैकड़ों की संख्या में पंच-पटेल, युवा साथियों ने बिनेगा, छान, टोकसी, सेवा, श्यारौली, वजीरपुर, बडौली, मीना बडौदा, खेड़ला, कुंसाय, रायपुर, मैड़ी, फुलवाड़ा, खण्डीप, नवाजीपुरा, भालपुर, मोहचा, शिवाला, खेड़ली, बगलाई, पिलौदा, उदेई खुर्द, डिबस्या आदि गांवों में जाकर पीले चावल बांटे।
इस दौरान 14 अक्टूबर को जिला गंगापुर सिटी को स्थाई रूप देने, पुलिस अधीक्षक का पदस्थापन करने आदि मांगों को लेकर होने वाली विशाल आमसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।