scriptकांग्रेसी MLA का 55वां बड्डे 51 किलो फूलों की माला पहनाकर मना, 151 लोगों ने रक्त दिया तो जवाब मिला- जरूर चुकाऊँगा कर्ज | Mla ramesh meena - congress leader birthday - sapotra news karauli | Patrika News
करौली

कांग्रेसी MLA का 55वां बड्डे 51 किलो फूलों की माला पहनाकर मना, 151 लोगों ने रक्त दिया तो जवाब मिला- जरूर चुकाऊँगा कर्ज

नरेंद्र मोदी की आंधी में जिस सूबे की 200 में से 21 सीटें ही तत्तकालीन सत्ताधारी दल (कांग्रेस) के पास बच पाईं, उसी के इस नेता का जन में मत ऐसा है कि ..

करौलीJan 15, 2018 / 08:58 pm

Vijay ram

Ramesh chand meena mla sapotra

नरेंद्र मोदी की आंधी में जिस सूबे की 200 में से 21 सीटें ही तत्तकालीन सत्ताधारी दल (कांग्रेस) के पास बच पाईं, उसी के इस नेता का जन में मत ऐसा है कि उनके पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोग कहते हैं.. ‘नेता हो ऐसा..”

सियासत में जहां देश की जनता को अच्छे-बुरे दिन दिखाने में नेताओं ने कानून—कायदों का ख्याल न रखा हो, ऐसे में कुछ राजनीतिज्ञ ऐसे सामने आए जो अपने दल के बजाए स्वयं जन-मन में ज्यादा घर कर गए। बेशक, समय के साथ-साथ लोगों का भरोसा राजनीति से जुड़ी जमात ने खोया, लेकिन कुछ राजनीतिज्ञ इतने अच्छे भी मिले कि लोग आज भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते। मौजूद समय में राजस्थान में भी ऐसे कई सियासी चेहरे है, जिन्हें न सिर्फ जनमत मिला बल्कि जन—भावना व सम्मान भी जमकर मिला।
पत्रिका संवाददाता ने आज ऐसा ही चेहरा करौली जिले के सपोटरा में पाया, जिसका जन्मदिन मनाने के लिए ही हजारों लोग दिनभर बधाईयां व उपहार देने घर आते रहे। जिसके 55वें बरस पर 51 किलो की फूल—माला पहनाकर, केक—मिठाइयां खिलाकर और 151 का ब्लड डॉनेट कर बर्थडे विश किया गया। यह नेता कोई और नहीं बल्कि 2013 के इलेक्शन में 200 में से महज 21 सीटें ही बचा सकी कांग्रेस पार्टी के ही रमेश मीना हैं। बेशक जनता ने पार्टी से सत्ता छीन ली, लेकिन जितना ख्याल रमेश का किया, वह विरलों को ही मिल पाता है। उसी इलेक्शन में जीते रमेश वर्तमान में सपोटरा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष हैं।
ramesh meena mla, karauli hindi news, ramesh meena mla sapotra, birthday news, congress, sapotra mla ramesh meena
Read also: सरकार! सत्यापन के पेच में फंसी हुई हैं आपकी श्रमिक योजनाएं, जनता को फायदा मिले तो कैसे मिले?


यहां एक मैरिज गार्डन में आयोजित रक्तदान शिविर में सोमवार को भारी संख्या में लोग पहुंचे। रमेश मीना के नाम पर रक्त का दान किया। करौली चिकित्सालय की मेडिकल टीम ने रक्त संकलित किया। रक्त दान करने तथा विधायक को बधाई-शुभकामनाएं देने के लिए समर्थकों का सुबह से ही उनके आवास पर तांता लग गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक रमेश ने अपनी पत्नी बवली, मंडरायल विधायक मौसमी बाई, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मीरा कुशवाह सहित कांग्रेस पदाधिकारियों तथा हजारों समर्थकों के बीच केक काटा।
Ramesh chand meena mla sapotra
Read Also: पिज्जा-हट में काम कर भरते थे पेट, फिर राह ऐसी चुनी कि अब दुनिया माने लोहा; 28 साल की उम्र में घूमे 28 देश


कैलादेवी ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको ५१ किलो फूलों की माला पहनाई। कार्यक्रम में मण्डरायल पंचायत समिति प्रधान मौसम बाई मीना, जिला कांग्रेस उपाध्यक्षभूपेन्द्र भारद्वाज, कन्हैयालाल शर्मा, अनिल शर्मा, राधव मीना, रामचरण बिचपुरिया,सुरेश मीना गज्जूपुरा, लज्जाराम वर्मा, कैलादेवी ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व उपप्रधान मनोज गोयल व भंवर माली तथा अन्य उपस्थित थे।
Ramesh chand meena mla sapotra
रक्तदान का चुकाऊंगा कर्ज
रमेश लोगों का प्यार देख गदगद हो उठे और बोले, किसी की जान बचाने के लिए मेरी वर्थ डे के मौके पर दिया गया रक्त मेरे पर उपकार है। उन्होंने कहा कि रक्त देने का कर्ज वे इलाके का विकास करके और जरूरतमंदों की मदद करके चुकाएंगे। वे जरूर कुछ कर दिखाएंगे। बता दें कि इस बार कांग्रेस सूबे में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। हालांकि, चुनाव अभी कुछ महीने दूर हैं।

Hindi News / Karauli / कांग्रेसी MLA का 55वां बड्डे 51 किलो फूलों की माला पहनाकर मना, 151 लोगों ने रक्त दिया तो जवाब मिला- जरूर चुकाऊँगा कर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो