यहां एक मैरिज गार्डन में आयोजित रक्तदान शिविर में सोमवार को भारी संख्या में लोग पहुंचे। रमेश मीना के नाम पर रक्त का दान किया। करौली चिकित्सालय की मेडिकल टीम ने रक्त संकलित किया। रक्त दान करने तथा विधायक को बधाई-शुभकामनाएं देने के लिए समर्थकों का सुबह से ही उनके आवास पर तांता लग गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक रमेश ने अपनी पत्नी बवली, मंडरायल विधायक मौसमी बाई, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मीरा कुशवाह सहित कांग्रेस पदाधिकारियों तथा हजारों समर्थकों के बीच केक काटा।
कैलादेवी ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको ५१ किलो फूलों की माला पहनाई। कार्यक्रम में मण्डरायल पंचायत समिति प्रधान मौसम बाई मीना, जिला कांग्रेस उपाध्यक्षभूपेन्द्र भारद्वाज, कन्हैयालाल शर्मा, अनिल शर्मा, राधव मीना, रामचरण बिचपुरिया,सुरेश मीना गज्जूपुरा, लज्जाराम वर्मा, कैलादेवी ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व उपप्रधान मनोज गोयल व भंवर माली तथा अन्य उपस्थित थे।
रमेश लोगों का प्यार देख गदगद हो उठे और बोले, किसी की जान बचाने के लिए मेरी वर्थ डे के मौके पर दिया गया रक्त मेरे पर उपकार है। उन्होंने कहा कि रक्त देने का कर्ज वे इलाके का विकास करके और जरूरतमंदों की मदद करके चुकाएंगे। वे जरूर कुछ कर दिखाएंगे। बता दें कि इस बार कांग्रेस सूबे में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। हालांकि, चुनाव अभी कुछ महीने दूर हैं।