अतिरिक्त जिला कलक्टर सुर्दशन सिंह तोमर ने बताया कि करणपुर मण्डरायल इलाके में चम्बल नदी के खतरे के निशान से 4 मीटर अधिक चलने के कारण चम्बल किनारे के गांवों पर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं। लोगों को समझाइश करके उन्हें गांवों से निकाला गया है।
से 33 केवी विद्युत लाइन के पोल गिर गए हैं। इससे इलाके की बिजली आपूर्ति भी ठप है। कनिष्ठ अभियंता रामनिवास
ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद इसे सही करने की कार्रवाई की जाएगी।
मण्डरायल क्षेत्र में पांचोली पंचायत के टोडी, बर्रेड मल्हापुरा, रांचौली, दुबोलियापुरा, मोंगेपुरा पंचायत के बूढ़ीन, गोहार, रोधई पंचायत के कैमकच्छ गांव के चारों तरफ पानी भरा है। इन गांवों में टोडी को खाली कराया गया है। जबकि कैमकच्छ, गोहार, मल्हापुरा में जलभराव अधिक होने से है।
उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चौमाल, तहसीलदार भोलाराम बैरवा, विकास अधिकारी विजय सिंह मीना, थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह चौधरी लगातार चम्बल किनारे के गांवों के लोगों को समझाइश करके बाहर निकालने के प्रयास कर रहे हैं।