सूचना पर सेनावासा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करवाई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस इस मामले में फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
सीआई बाबू लाल रैगर ने बताया कि तेजपुर गांव के पास एक खेत में नग्नावस्थ में युवती का शव पड़ा होने की सूचना सुबह करीब 6:30 बजे सेनावासा पुलिस को मिली। पुलिस वहां पहुंची तो करीब 100-150 ग्रामीण सड़क के पास ही खड़े हुए थे।
इस पर पुलिस ने ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पार्ई। पुलिस के अनुसार युवती की उम्र करीब 20 वर्ष है, जिसके हाथ पर अंग्रेजी के अक्षर एल और एम लिखे हैं। युवती के कपड़े शव के पास ही पड़े हुए थे, जो फटे पुराने थे। युवती के मुंह से हल्का खून भी निकला हुआ था।
पड़ोसी गांव तक भी पूछताछ
पुलिस ने आस-पास के गांवों में युवती की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन देर रात तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा। पड़ोसी थानों में भी इसकी जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार शिनाख्त नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।