वे बोले कि पार्टी के ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाए, जो दल-बदलू ना हो। वे यहां तक बोले कि चुनाव के दौरान टिकट पाने की खातिर अनेक जने पार्टी के प्रति निष्ठा जताते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद दल बदलने में भी नहीं चुकते। एक कार्यकर्ता ने तो यहां तक चेतावनी दे डाली कि यदि ऐसे कार्यकर्ता को टिकट दिया गया तो वे विरोध तक करेंगे। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया को नागवार गुजरी और वे बोले कि आपकी यह बात गलत है। पार्टी द्वारा हरस्तर पर वार्ता और सर्वसम्मिति से ही पारदर्शिता के साथ टिकट वितरण होगा। हर बात का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन पार्टी के विरोध जैसी बात कतई सही नहीं है।
नहीं चलेगा भाई-भतीजावाद, पारदर्शिता से देंगे टिकट
भाजपा के जिला संगठन प्रभारी भानूप्रतापसिंह के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में करौली नगरपरिषद चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कहा कि परिषद के 55 वार्डों में 11 प्रभारी एवं 11 सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जो कि वार्डों में जाकर सर्वे रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिले में दो समन्वय समिति बनाई जाएगी एवं करौली शहर की भी समन्वय समिति बनाई जाएगी।
प्रदेश से भी नगर परिषद चुनावों में प्रभारी लगाए जाएंगे। प्रत्येक प्रभारियों को पांच-पांच वार्ड दिए गए हैं। जो अपनी रिपोर्ट दो दिन में तैयार कर जिला को देंगे। पार्टी मे भाई-भतीजावाद नहीं चलेगा। पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा। वार्ड के निवासी को ही उसी वार्ड का टिकट दिया जाएगा। स्थानीय वार्ड का निवासी होना चाहिए, उम्मीदवार का सही प्रकार से चयन किया जाएगा। पार्टी के द्वारा स्वच्छ छबि, जिताऊ को ही टिकट दिया जाएगा।
बैठक में जिला संगठन के प्रभारी भानूप्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा, रमेश राजोरिया, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह धावाई, केके मित्तल, जिला महामंत्री धीरेन्द्र बैंसला, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सालौत्री, आईटी प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, सहमीडिया प्रभारी केके सारस्वत, जिला मंत्री नवल शर्मा, पुष्पेन्द्र सैनी, करौली शहर मण्डल प्रभारी नत्थू सिंह राजावत, वीरेन्द्र मित्तल, बबलू शुक्ला, मण्डल प्रभारी सुरेश शुक्ला, जयेन्द्र सिंह, शहर मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा, प्रशान्त सारास्वत, अजयपाल सहित अन्य मौजूद थे।