वीडियो वारयल होने पर किदवईनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस कमिश्नर दफ्तर की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर वायरल वीडियो के बारे में स्पष्टीकरण भी दिया गया है। पोस्ट में कहा गया कि वीडियो पुराना लग रहा है, क्योंकि पूर्व में भी थाना किदवईनगर में सरनाम और पूनम के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए थे।