scriptमॉल असली है, पीने के बाद पैसे देना.. गांजा बेचते हुए महिला का वीडिया वायरल | woman selling ganja in Kanpur viral Video | Patrika News
कानपुर

मॉल असली है, पीने के बाद पैसे देना.. गांजा बेचते हुए महिला का वीडिया वायरल

कानपुर के कंजड़नपुरवा में गांजा बेचने वालों का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें महिला एक युवक से कह रही है माल असली है। पीने बाद बताना। वहीं, पुलिस का कहना है कि ये वीडियो पुराना है।

कानपुरOct 23, 2023 / 07:12 pm

Anand Shukla

woman selling ganja in Kanpur viral Video

महिला का गांजा बेचती हुए वीडियो वायरल है।

सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में 6-7 महिलाएं और युवक गांजा बेचते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक आदमी का महिला से गांजा मांगता है। हालांकि, वीडियो में उस शक्स का चेहरा दिखाई नहीं दिख रहा है, सिर्फ आवाज आ रही है। महिला गांजा की पैकेट दिखाते हुए 100 रुपये कीमत बताती है। 
वहीं, पास खड़ी दूसरी महिला छोटी पुड़िया की कीमत 50 रुपये बताती है। 2 मिनट 18 सेकेंड के वीडियो में एक महिला कहती है कि माल असली है, पीने के बाद बताना। ये मामला कानपुर जिले के किदवईनगर थाना का बताया जा रहा है।
https://twitter.com/hashtag/kanpur?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कमिश्नर दफ्तर की तरफ से बताया गया वीडियो पुराना
वीडियो वारयल होने पर किदवईनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस कमिश्नर दफ्तर की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर वायरल वीडियो के बारे में स्पष्टीकरण भी दिया गया है। पोस्ट में कहा गया कि वीडियो पुराना लग रहा है, क्योंकि पूर्व में भी थाना किदवईनगर में सरनाम और पूनम के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए थे।
वहीं, इस मामले पर पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वीडियो सामने आया है। इस मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है।

यह भी पढ़ें:

Hindi News / Kanpur / मॉल असली है, पीने के बाद पैसे देना.. गांजा बेचते हुए महिला का वीडिया वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो