scriptकानपुर के बर्रा थाने में हुआ कुछ ऐसा कि अब दर्ज होगा पुलिस कर्मियों पर मुकदमा | Woman escapes from police custody from Barra police station in Kanpur | Patrika News
कानपुर

कानपुर के बर्रा थाने में हुआ कुछ ऐसा कि अब दर्ज होगा पुलिस कर्मियों पर मुकदमा

Kanpur news:कानपुर में चोरी के आरोप में बर्रा थाने लाई गई महिला पुलिस कस्टडी से फरार हो गई। फरार महिला की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।

कानपुरOct 30, 2023 / 07:22 pm

Avanish Kumar

कानपुर के बर्रा थाने में हुआ कुछ ऐसा कि अब दर्ज होगा पुलिस कर्मियों पर मुकदमा

कानपुर के बर्रा थाने में हुआ कुछ ऐसा कि अब दर्ज होगा पुलिस कर्मियों पर मुकदमा

Kanpur news:कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र में चोरी के आरोप में बर्रा थाने लाई गई महिला पुलिस कस्टडी से फरार हो गई। वही महिला के फरार होने की सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया है। वही फरार महिला की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।
बताते चलें कि जरौली फेस वन निवासी अमित गुप्ता की कर्रही रोड पर श्रीदर्शन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। एक महिला नाबालिग बेटी के साथ दुकान में जेवर खरीदने आई थी। इसी बीच महिला ने दो जोड़ी बिछिया चोरी कर ली। काउंटर पर रखी बिछिया गायब देख सर्राफ में कुछ महिलाओं को बुला उस महिला की तलाशी कराई तो उसके पास से बिछिया और एक जोड़ी पायल मिली।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बर्रा थाना पुलिस चोरी की आरोपित मां-बेटी को थाने ले गई। जहां महिला लघुशंका करने के बहाने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से फरार हो गई। वही बर्रा थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय समेत थाने का फोर्स घंटो महिला को तलाशता रहा,लेकिन उसका पता नहीं चला।
एसीपी नौबस्ता अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि थाने से भागी महिला की तलाश में टीम लगी है।उसके और लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Hindi News / Kanpur / कानपुर के बर्रा थाने में हुआ कुछ ऐसा कि अब दर्ज होगा पुलिस कर्मियों पर मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो