scriptWeather News: अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी जमकर बारिश | Weather update: There will be heavy rain in the next 24 hours, weather department predicts snow will also fall | Patrika News
कानपुर

Weather News: अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी जमकर बारिश

Uttar Pradesh Rain Today: आईएमडी और सीएसए कानपुर के मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार आज रात से बारिश का सिलसिला शुरू होगा। अगले 24 घंटे में 0.5 मिली मीटर बारिश होने का अनुमान है। बादल गरजने के साथ बर्फ भी गिर सकती है।

कानपुरJan 12, 2025 / 01:11 pm

Narendra Awasthi

मौसम विभाग में बारिश का जारी किया अलर्ट
Uttar Pradesh Weather Today: आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार 12 जनवरी को कानपुर मंडल के जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। यह स्थित 15 जनवरी तक बनी रहेगी। जब आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ बर्फ भी गिर सकती है। सीएसए कानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि 12 जनवरी को 24 घंटे में 0.5 मिली मीटर बारिश होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जबकि न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री रह सकता है। जो सामान्य से 3 डिग्री कम है।
यह भी पढ़ें

Farrukhabad weather update: 12 घंटे बाद झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें 12 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने का अनुमान है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। देर रात बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 40 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

कैसा रहेगा कानपुर में 12 जनवरी का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार रविवार का न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह के समय झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। लगभग 60 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान पूर्व और उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। रात को आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। उत्तर दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। बारिश का अनुमान नहीं है।

Hindi News / Kanpur / Weather News: अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी जमकर बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो