बताया जा रहा है कि बारा चौकी पुलिस की नाक के नीचे कई माह से ये अवैध नकली शराब बेची जा रही थी। इसके चलते चौकी इंचार्ज बारा सहित दो सिपाहियों पर लाइन हाजिर की कार्रवाई की है। बताते चलें कि बीते वर्ष कानपुर नगर व देहात में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हाँथ पांव फूल गए थे। फिलहाल उस घटना में पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जेल भेज था। बावजूद इसके अभी तक अवैध शराब का कारोबार बंद नही हो रहा है। इससे पुलिस विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। इसी के चलते अवैध शराब की जानकारी मिलते ही अकबरपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने छपेमारी कर अवैध शराब पकड़ ली और शराब बेच रहे आरोपियों को दबोच लिया। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।