scriptयूपी में आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या हुई 52, मौसम वैज्ञानिक ने बताया- क्यों गिरती है बिजली? | UP lightning in 52 killed, Why does lightning strike? CSA Kanpur meteorologist said | Patrika News
कानपुर

यूपी में आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या हुई 52, मौसम वैज्ञानिक ने बताया- क्यों गिरती है बिजली?

यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आसमान में होने वाली गतिविधियों के कारण मौत की घटनाएं अधिक हो रही हैं।

कानपुरJul 13, 2024 / 07:28 am

Narendra Awasthi

UP lightning in 52 killed उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। कानपुर के शिवाला स्थित मंदिर के ऊपर भी बिजली गिरी है।‌ इसके साथ ही प्रयागराज, प्रतापगढ़ जिले में भी आकाशीय बिजली कहर बरपा रही है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने इसका कारण बताया। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़, प्रयागराज में पिछले दो दिनों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वैज्ञानिकों का मत है कि आसमान में हवाओं और बादलों के बने बड़े बर्फ के क्रिस्टलों की ज्यादा संख्या इसकी जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें

उन्नाव में दर्दनाक हादसा, बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में दूध टैंकर ने मारी टक्कर, 18 यात्रियों की मौत

डॉ एसएन सुनील पांडे ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण धरती की गर्म हवाएं हल्की होकर बादलों से टकरा रहे हैं। जिससे बिजली गिर रही है। खेतों में काम करने वाले किसान बारिश होने पर पेड़ों के नीचे आकर खड़े हो जाते हैं और बारिश न होने पर खेतों में चले जाते हैं। इस दौरान बादलों में असमान हवाओं की वजह से नेगेटिव और पॉजिटिव चार्ज बनता है। जिससे बिजली गिरने की संभावना बढ़ जाती है और इसके चपेट में खुले में रहने वाले किसान आ जाते हैं।

क्या कहते हैं सीएसए कानपुर कृषि मौसम वैज्ञानिक?

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर पांडे ने बताया कि आसमान में जब नेगेटिव और पॉजिटिव आपस में टकराते हैं तो बिजली उत्पन्न होती है। यह बिजली इतनी अधिक होती है कि इसका असर धरती पर दिखाई पड़ता है। इसी को बिजली गिरना कहा जाता है।

बिजली (UP lightning) चमक पहले क्यों दिखाई पड़ती है?

डॉ एसएन सुनील पांडे ने बताया कि बिजली का चमक और गड़गड़ाहट एक साथ होती है। लेकिन बिजली की चमक हमें पहले नजर आती है। इसका मुख्य कारण प्रकाश की गति है। जिसकी गति तीन लाख किलोमीटर प्रति सेकंड होती है। जबकि ध्वनि की गति मात्र 332 मीटर प्रति सेकंड होती है। इसलिए हमें बिजली का चमकना पहले सुनाई पड़ता और बादल के टकराने की आवाज बाद में आती है। ‌

Hindi News / Kanpur / यूपी में आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या हुई 52, मौसम वैज्ञानिक ने बताया- क्यों गिरती है बिजली?

ट्रेंडिंग वीडियो