उत्तर प्रदेश के कानपुर का मामला है। एसआईटी पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि किस प्रकार से एसीपी मोहसिन खान के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ी। उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर में 2023 में मोहसिन खान से मुलाकात हुई और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। 23 जून 2024 को मोहसिन खान ने कहा कि आईआईटी से पीएचडी करना चाहते हैं। मदद की जरूरत है। इस पर उन्होंने उनकी एडमिशन फीस जमा कराया। इंटरव्यू के दौरान पूछा जाने वाले सवालों के संबंध में जानकारी दी। पास होने पर एडमिशन मिल गया।
झूठ बोलकर नजदीकियां बढ़ाई
पीड़िता के अनुसार मोहसिन खान ने कहा कि वह अविवाहित है और शादी करना चाहता है। पीड़िता का भी अपने मित्र से ब्रेकअप हो गया था। जिससे वह भी परेशान थी। अकेलेपन में मोहसिन खान के प्रस्ताव को उसने स्वीकार कर लिया। बोली हॉस्टल में काफी समय हम दोनों में साथ बिताया। इस दौरान एसीपी ने उसके साथ संबंध भी बनाया। बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है। इस पर झगड़ा भी हुआ। मोहसिन खान ने कहा कि उसका पत्नी से तलाक होने वाला है। लेकिन बीते 27 नवंबर को जानकारी हुई कि एसीपी की पत्नी एक बार फिर मां बनी है। तलाक की बात झूठी है।
एसआईटी ने आईआईटी परिसर का किया निरीक्षण
पुलिस कमिश्नर कानपुर में एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। जिसने आईआईटी परिसर, हॉस्टल का कमरा, क्लासरूम आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान हॉस्टल में आगंतुक रजिस्टर को भी वह अपने साथ ले गई। जिसमें एसीपी के हस्ताक्षर हैं। सीसीटीवी फुटेज को भी एसआईटी साक्ष्य तौर पर ले रही है। फॉरेंसिक टीम का भी सहयोग लिया गया। अब पीड़िता के 161 के बयान दर्ज होंगे।