UP By Election 2024 सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार में तेजी आई है। दिवाली के मौके पर केपी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा था। इस बीच सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी अपने समर्थकों के साथ भोले बाबा के चौखट पर पहुंची। जहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। पुष्प अर्पित कर हाथ जोड़े, शिवलिंग को स्पर्श किया। इस दौरान उन्होंने दीपक भी जलाया।
Video: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर जाने को भाजपा विधायक ने टोपी और जनेऊ से जोड़ा, जानें क्या बोले…
सजा होने के बाद इरफान सोलंकी की विधायकी गई सीसामऊ विधानसभा में समाजवादी पार्टी की मजबूत पकड़ है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी चार बार यहां से विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। एमपी एमएलए कोर्ट से सजा मिलने के बाद विधायक का पद छीन लिया गया था। इसके बाद सीसामऊ विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है। आगामी 13 नवंबर को मतदान होगा। जिसमें सपा से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी चुनाव लड़ रही है। जबकि बीजेपी से सुरेश अवस्थी और बसपा से वीरेंद्र कुमार शुक्ला को टिकट मिला है।