ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 2021 की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द, रचा इतिहास डिप्टी सीएम ने बताया कि 12वीं परीक्षा का रिपोर्ट कॉर्ड संबंधित परीक्षार्थियों के 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा व 11वीं कक्षा में हुई वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के औसत (average) अंकों के आधार पर तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगल 11वीं कक्षा के इयर्ली परीक्षा के अंक उपलब्ध नहीं होंगे, तो ऐसे में 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा में आए मार्क्स को लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- विद्यालयों की मान्यता को लेकर बोले उपमुख्यमंत्री 10वीं के स्टूडेंट्स का ऐसे बनेगा रिजल्ट-इसके अतिरिक्त दसवीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट उनकी कक्षा-9 की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों व 10वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम के नंबर्स के एवरेज के आधार पर तैयार कराया जायेगा। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के सभी रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स यदि रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें अपनी इच्छानुसार एक विषय या अपने सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होकर अपने अंको में सुधार करने का मौका भी दिया जाएगा।