क्या है पूरा मामला ?
करीब 12:30 बजे सुरेंद्र अपनी लूना बाइक से सिलेंडर लेकर आएं। उनकी पत्नी सविता ने ऊपर बच्चों को उन्हें पैसे देने के लिए आवाज लगाई। बच्चों के निचे आने के समय तेज धमाका हुआ। सुरेंद्र के बेटे आयुष निचे आकर देखा तो सब तरफ खून फैला हुआ था। उसकी मां खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी।
पुलिस ने क्या कहा ?
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि सुरेंद्र पुत्र गोली उम्र करीब 40 वर्ष निवासी 106/302 गांधी नगर निकट गणेश पार्क थाना सीसामऊ अपनी पत्नी नविता उम्र करीब 38 वर्ष के साथ अपनी मोपेट बाइक से एक छोटा सिलेंडर लेकर आ रहे थे जो उनके ही घर के सामने विस्फोट हो गया जिसमे सुरेंद्र की मृत्यु हो गई है पत्नी गंभीर रूप से घायल है जिनको हॉस्पिटल भेज दिया गया। थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर मौजूद हैं। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
मौके पर पहुंची पुलिस ?
पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। घायलों को मलबे में से निकालकर हॉस्पिटल भेजा जा रहा है। दुर्घटना में 40 साल के सुरेंद्र की मौत हो गई। उनकी पत्नी नविता की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। घटना स्थल पर जुटे लोग
धमाका होने बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। बम के धमाके से मकान का एक हिस्सा ढह गया था। पुलिस ने मलबे में से सुरेंद्र की बॉडी को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस धमाके की वजह जानने में जुटी हुई है।