scriptIndian Railways News: कानपुर सेंट्रल से जाने वाली ये ट्रेन अब गोविंदपुरी स्टेशन से चलेगी | Train Of Kanpur Central now will way to govindpuri Station railways | Patrika News
कानपुर

Indian Railways News: कानपुर सेंट्रल से जाने वाली ये ट्रेन अब गोविंदपुरी स्टेशन से चलेगी

-सेंट्रल से जाने वाली दो ट्रेनों को गोविंदपुरी स्टेशन से किया जाएगा रवाना-गोविंदपुरी को टर्मिनल बनाने का काम शुरू

कानपुरOct 13, 2021 / 11:55 am

Arvind Kumar Verma

Indian Railways

Indian Railways

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) का भार कम करने के लिए गोविंदपुरी स्टेशन (Govindpuri Station) को टर्मिनल (Govindpuri Will Make Terminal) बनाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। इसके चलते अब सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली झांसी-कोलकाता ट्रेन (Jhansi-Kolkata Train) और गांधीनगर-वाराणसी ट्रेन (Gandhinagar-Varanasi Train) को गोविंदपुरी स्टेशन से चलाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों (Indian Railways) द्वारा बताया जा रहा है कि आने वाले समय में प्रयागराज एक्सप्रेस सहित कई और ट्रेनों को गोविंदपुरी स्टेशन से चलाया जा सकता है।
दरअसल अभी तक ट्रेन संख्या 01105/01106 झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर चलती थी। मगर अब इस ट्रेन को गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से चलाया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 04223/04224 गांधीनगर से वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को भी गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से चलाया जा रहा है।
डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय (Dupty CTM Himanshu Upadhyay) ने बताया कि ऐसी कई ट्रेनें हैं जिनका यात्री लोड सेंट्रल स्टेशन पर काफी कम है। इन ट्रेनों को चिह्नित किया जा रहा है। प्रयागराज एक्सप्रेस, आभा तूफान एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों पर विचार विमर्श चल रहा है। बताया कि गोविंदपुरी से जाने वाली ट्रेनें चंदारी, चकेरी होते हुए प्रयागराज आवागमन कर सकेंगी।

Hindi News / Kanpur / Indian Railways News: कानपुर सेंट्रल से जाने वाली ये ट्रेन अब गोविंदपुरी स्टेशन से चलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो