दरअसल अभी तक ट्रेन संख्या 01105/01106 झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर चलती थी। मगर अब इस ट्रेन को गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से चलाया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 04223/04224 गांधीनगर से वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को भी गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से चलाया जा रहा है।
डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय (Dupty CTM Himanshu Upadhyay) ने बताया कि ऐसी कई ट्रेनें हैं जिनका यात्री लोड सेंट्रल स्टेशन पर काफी कम है। इन ट्रेनों को चिह्नित किया जा रहा है। प्रयागराज एक्सप्रेस, आभा तूफान एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों पर विचार विमर्श चल रहा है। बताया कि गोविंदपुरी से जाने वाली ट्रेनें चंदारी, चकेरी होते हुए प्रयागराज आवागमन कर सकेंगी।