275 मीटर के साथ सबसे ऊंचा निर्माण
नई यूनिट की चिमनी की ऊंचाई 275 मीटर की होगी। जबकि कुतुबमीनार की ऊंचाई 73 मीटर है। नई यूनिट में बनने वाली चिमनी का बेस बनकर तैयार हो चुका है। आगामी मई महीने में ट्रायल होने होने की संभावना बताई जा रही है। उल्लेखनीय है पनकी में 660 मेगावाट के नए थर्मल पावर यूनिट का निर्माण बीएचईएल कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। इस संबंध में पावर हाउस के महाप्रबंधक वीपी कटियार ने बताया कि चिमनी बनकर तैयार हो गई है। बायलर का काम चल रहा है। ₹5817 करोड की लागत से बनने वाले नई यूनिट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। जिसे जनवरी 2022 में लोकार्पण करने की योजना है। यह यूनिट आधुनिक सुपर क्रिटिकल तकनीक से बन रही है। 660 मेगावाट पनकी पावर हाउस के तैयार होने के बाद बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी।