scriptबराजपुर-उत्तरीपुरा के बीच फोरेंसिक साइंस लैब के टीम ने की ट्रैक की जांच  | The team of Forensic Science Lab inspected the track between Barajpur-Uttarpura | Patrika News
कानपुर

बराजपुर-उत्तरीपुरा के बीच फोरेंसिक साइंस लैब के टीम ने की ट्रैक की जांच 

Kalindi Express की घटना में पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग की टीम सघन जांच में लगी हुई है। बुधवार को फोरेंसिक साइंस लैब की टीम ने ट्रैक का जांच किया।

कानपुरSep 11, 2024 / 04:59 pm

Nishant Kumar

Forensic Science Lab team Visited railway Track

Forensic Science Lab team Visited railway Track

Kalindi Express से सिलिंडर टकरा जाने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग मामले की सघनता से जांच में जुटा हुआ है। बुधवार को फोरेंसिक साइंस लैब की टीम ने ट्रैक का जांच किया। टीम ने बराजपुर और उत्तरीपुरा के बिच ट्रैक का जांच किया। टीम ने ट्रैक और आसपास के जगहों से सैंपल इकठ्ठा किये। 

बीते दिनों ADG रेलवे ने किया था निरीक्षण 

बीते दिन रेलवे के ADG प्रकाश डी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। प्रकाश डी ने अपराधियों के जल्दी गिरफ्तार होने के संकेत दिए। इसके साथ-साथ प्रकाश डी ने लोगों से अपील की थी कि यदि कोई प्रशासन सूचना देगा तो उसे पुरस्कार दिया जायेगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। 
यह भी पढ़ें

कानपुर में ADG रेलवे ने किया ट्रैक का निरीक्षण, कहा- आरोपियों की जल्दी होगी गिरफ्तारी

NIA समेत चार एजेंसियां कर रही है जांच

मामले में NIA सहित चार एजेंसियां जांच में जुटी हुई है। ATS और IB भी जांच में सक्रियता से लगी हुई हैं। NIA ने 150 लोगों के बयान दर्ज किए है। घटनास्थल की गहनता से जांच की जा रही है। 

Hindi News / Kanpur / बराजपुर-उत्तरीपुरा के बीच फोरेंसिक साइंस लैब के टीम ने की ट्रैक की जांच 

ट्रेंडिंग वीडियो