scriptजानवरों के चारे ‘चरी’ से तैयार हुआ सबसे कम कैलोरी वाली सिरप, NSI का सफल प्रयोग | The Lowest calorie Syrup prepared from animal feed 'Chari' successful experiment of NSI | Patrika News
कानपुर

जानवरों के चारे ‘चरी’ से तैयार हुआ सबसे कम कैलोरी वाली सिरप, NSI का सफल प्रयोग

Lowest calorie Syrup Research: राष्ट्रीय शर्करा संस्थान ने अब तक सबसे कम कैलोरी वाला सिरप तैयार किया है। ये जानवरों के चारे से तैयार किया गया है।

कानपुरAug 18, 2022 / 11:09 am

Snigdha Singh

 The Lowest calorie Syrup prepared from animal feed 'Chari' successful experiment of NSI

The Lowest calorie Syrup prepared from animal feed ‘Chari’ successful experiment of NSI

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के वैज्ञानिकों ने यह तकनीक विकसित की है। इस तकनीक के जरिए जानवरों के खाने वाली चरी से अब शुगर सिरप तैयार होगा। ये सिरप सबसे कम कैलोरी वाला। चीनी और शहद से काफी कम कैलोरी सिरप में होगी। इसकी पुष्टि संस्थान की लैब के साथ हैदराबाद स्थित आईसीएआर-इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ मिलेट्स रिसर्च में भी हुई है। टेस्टिंग के लिए सिरप को कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली के कई विशेषज्ञों के अलावा केंद्र सरकार के सचिव सुधांशु पांडेय को भी भेजा गया था, जिन्होंने इसकी जमकर सराहना की। जल्द यह तकनीक स्टार्टअप के माध्यम से बाजार में उपलब्ध होगी। 25 अगस्त को इस पर हैदराबाद में बैठक होगी। एनएसआई के निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन की अगुवाई में गन्ने की खोई, इथेनॉल को लेकर कई रिसर्च चल रही हैं। उन्होंने बताया कि जानवरों को खिलाए जाने वाली चरी से इथेनॉल बनाने की तकनीक विकसित की गई है। शोध के दौरान चरी में 36 फीसदी फ्रक्टोज, 32 फीसदी ग्लूकोज और सात फीसदी सुक्रोज मिला। सुक्रोज की मात्रा कम होने से इसे बेहतर शुगर सिरप बनाया जा सकता है।
प्रो. मोहन ने मुताबिक स्टील से बने एक्सट्रैक्टर, माइक्रो फिल्टरेशन, ऑर्गेनिक क्लैरीफाइंग एजेंटों के उपयोग से क्लैरीफिकेशन, ऑयन एक्सचेंज रेजिन के माध्यम से डीकलराजेशन और निश्चित तापमान में उबालने की प्रक्रिया की गई। जिसके बाद यह शुगर सिरप तैयार हुआ। उन्होंने बताया कि प्रति 100 ग्राम चीनी के सिरप में 400 कैलोरी, शहद के सिरप में 325 और चरी से तैयार इस सिरप में सिर्फ 295 कैलोरी मिली है।
यह भी पढ़े – अब यूपी में कॉन्वेंट पैटर्न पर फ्री पढ़ेंगे मजदूरों के बच्चे, आवासीय स्कूलों में रहकर करेंगे पढ़ाई

बिना प्रिजरवेटिव रहेगा सुरक्षित

प्रो. मोहन के मुताबिक चरी से तैयार शुगर सिरप पूरी तरह प्राकृतिक है। इसे बिना किसी प्रिजरवेटिव को मिलाए एक साल तक सुरक्षित रखा जा सकता है। वैज्ञानिकों का दावा है कि सिरप में जमने जैसी समस्या नहीं होगी। यह चीनी सिरप या शहद सिरप से काफी सस्ता होगा।
क्या होती है चरी

प्रो. नरेंद्र मोहन के मुताबिक यह चरी ज्वार का तना होता है, जिसे जानवरों को खिलाया जाता है। ज्वार जरूरी न्यूट्रिएंट से भरपूर होता है। इसलिए इस चरी में भी प्रोटीन, अमीनो एसिड, खनिज आदि होते है। इसके तत्व चरी से तैयार शुगर सिरप में भी मिलते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं।

Hindi News / Kanpur / जानवरों के चारे ‘चरी’ से तैयार हुआ सबसे कम कैलोरी वाली सिरप, NSI का सफल प्रयोग

ट्रेंडिंग वीडियो