दिसंबर महीने में हो रहा प्लेसमेंट
उल्लेखनीय है आईआईटी में दिसंबर प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हुआ है। जो पूरी तरह से ऑनलाइन है। आईआईटी प्लेसमेंट प्रभारी प्रोफेसर कांतेस बलानी बलानी के अनुसार देश-विदेश की लगभग 120 कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया। इस दौरान लगभग 419 छात्र को नौकरी ऑफर की गई।
आईआईटी कानपुर
आईआईटी कानपुर देश की जानी मानी संस्था है। यहां के छात्रों को देश और विदेश की मल्टीनेशनल कंपनी हाथों हाथ लेती हैं। जहां दिसंबर महीने में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ऑनलाइन हुए आयोजन में 120 मल्टीनेशनल कंपनियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट ड्राइव आगामी 9 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें छात्रों को अच्छे पैकेज के साथ मल्टीनेशनल कंपनियां अपने यहां रखती हैं। आईआईटी कानपुर के एक छात्र को 1.47 करो रुपए का पैकेज ऑफर करना चर्चा का विषय बना हुआ है। गत वर्ष की तुलना में 2019 के प्लेसमेंट ड्राइव में 440 छात्रों को नौकरी मिली थी। जबकि यह संख्या इस बार घट गई है। प्लेसमेंट ड्राइव में घरेलू कंपनियां भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। जिन की तरफ से लगभग 80 लाख तक के पैकेज ऑफर किए जा रहे हैं।