scriptआतंक का साया: देश भर में फैला है आतंकियों का जाल, तीन महिलाओं सहित बारूदी जैकेट की तलाश जारी | Search Continues for Three Women and Landmines in Terrorist Case | Patrika News
कानपुर

आतंक का साया: देश भर में फैला है आतंकियों का जाल, तीन महिलाओं सहित बारूदी जैकेट की तलाश जारी

-पकड़े आतंकियों से बरामद 32 बोर पिस्टल से जुड़े लोगों की फिराक में एटीएस,-कुकर बम सहित कई सवालों के जवाब उगलवाने में लगी एटीएस,-सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पूरे देश में है आतंकियों का नेटवर्क,

कानपुरJul 15, 2021 / 03:51 pm

Arvind Kumar Verma

आतंक का साया: देश भर में फैला है आतंकियों का जाल, तीन महिलाओं सहित बारूदी जैकेट की तलाश जारी

आतंक का साया: देश भर में फैला है आतंकियों का जाल, तीन महिलाओं सहित बारूदी जैकेट की तलाश जारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. लखनऊ में गिरफ्तार आतंकी मिनहाज और मुशीर (Terrorist Arrest In Lucknow) से बरामद 32 बोर पिस्टल एटीएस (ATS Capture 32 Bor Pistal) को जानकारी मिली थी। सूत्रों के मुताबिक वह पिस्टल आफाक और लईक ने उपलब्ध कराई थी, ये दोनो असलहों की तस्करी करते हैं। इनके गिरोह में कई और लोग भी शामिल हैं। ये लोग बिहार के मुंगेर से असलहों की खेप कानपुर मंगवाते हैं। इसी खेप में ये पिस्टल भी आई थी। 32 बोर की पिस्टल से जुड़े अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी और कई की गिरफ्तारी तय है। एटीएस के मुताबिक मुईद ने मुस्तकीम की मदद से मिनहाज (Terrorist Minhaj Ahmad) को पिस्टल दिलाई, लेकिन पिस्टल किससे खरीदी गई, इसका खुलासा एटीएस जल्द करेगी।
संदिग्ध आतंकियों से कई जवाब उगलवाने में जुटी एटीएस

मिनहाज से बरामद पिस्टल को कानपुर से खरीदा गया था। इस संबंध में एटीएस टीम कानपुर के चमनगंज पर भी नजर बनाए हुए है। वहीं संदिग्ध आतंकियों से बरामद किए कुकर बम, एक्टिवेटेड सिमकार्ड सहित कई सवालों के जवाब एटीएस मिनहाज व मसीरूद्दीन से उगलवाने का प्रयास कर रही है। उधर आतंकियों की धरपकड़ शुरू होते ही सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ। इसमें कहा गया कि पनकी इलाके से तीन महिलाएं गायब हैं। आशंका है कि ये आतंकी संगठन से जुड़ी हैं। उनको ट्रेनिंग भी दी गई है।
एजेंसियों के मुताबिक पूरे देश में है आतंकियों का नेटवर्क

अफसरों ने वहां पर दबिश भी दी, मगर किसी अधिकारी ने इस तथ्य की पुष्टि नहीं की है। पनकी गंगागंज इलाके में एटीएस की दबिश की भी जानकारी मिली, जो महिलाओं के साथ बारूदी जैकेट की तलाश में लगी है। सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी हुई है कि पकड़े गए आतंकियों का नेटवर्क देशभर में है। कश्मीर कनेक्शन का खुलासा हो चुका है। अब दक्षिण भारत से भी कनेक्शन बताया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसी की जांच में जो भी संगठन से जुड़ा मिलेगा, उस पर शिकंजा कसा जाएगा।

Hindi News / Kanpur / आतंक का साया: देश भर में फैला है आतंकियों का जाल, तीन महिलाओं सहित बारूदी जैकेट की तलाश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो