संदिग्ध आतंकियों से कई जवाब उगलवाने में जुटी एटीएस मिनहाज से बरामद पिस्टल को कानपुर से खरीदा गया था। इस संबंध में एटीएस टीम कानपुर के चमनगंज पर भी नजर बनाए हुए है। वहीं संदिग्ध आतंकियों से बरामद किए कुकर बम, एक्टिवेटेड सिमकार्ड सहित कई सवालों के जवाब एटीएस मिनहाज व मसीरूद्दीन से उगलवाने का प्रयास कर रही है। उधर आतंकियों की धरपकड़ शुरू होते ही सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ। इसमें कहा गया कि पनकी इलाके से तीन महिलाएं गायब हैं। आशंका है कि ये आतंकी संगठन से जुड़ी हैं। उनको ट्रेनिंग भी दी गई है।
एजेंसियों के मुताबिक पूरे देश में है आतंकियों का नेटवर्क अफसरों ने वहां पर दबिश भी दी, मगर किसी अधिकारी ने इस तथ्य की पुष्टि नहीं की है। पनकी गंगागंज इलाके में एटीएस की दबिश की भी जानकारी मिली, जो महिलाओं के साथ बारूदी जैकेट की तलाश में लगी है। सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी हुई है कि पकड़े गए आतंकियों का नेटवर्क देशभर में है। कश्मीर कनेक्शन का खुलासा हो चुका है। अब दक्षिण भारत से भी कनेक्शन बताया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसी की जांच में जो भी संगठन से जुड़ा मिलेगा, उस पर शिकंजा कसा जाएगा।