scriptकानपुर में दिखा ‘थ्री इडियट्स’ का सीन, मेडिकल छात्रों ने ऐसा फूंका कि बच्चे में आई सांसें और रोया | Scene of '3 Idiots' was seen in Kanpur students blew such child suddenly breathed | Patrika News
कानपुर

कानपुर में दिखा ‘थ्री इडियट्स’ का सीन, मेडिकल छात्रों ने ऐसा फूंका कि बच्चे में आई सांसें और रोया

Intresting News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक अजीब मामला देखने को मिला। थ्री इडियट्स की तरह डॉक्टर रैंचो बनकर बच्चे की सांसें वापस लाए।

कानपुरJul 06, 2022 / 12:57 pm

Snigdha Singh

Scene of '3 Idiots' was seen in Kanpur students blew such child suddenly breathed

Scene of ‘3 Idiots’ was seen in Kanpur students blew such child suddenly breathed

आपमें से बहुत से लोगों ने बॉलीवुड फिल्म थ्री इडियट्स तो देखी ही होगी। फिल्म में बच्चे के न रोने वाला सीन एक बार हकीकत में कानपुर में देखने को मिला। कानपुर में हैलट के न्यूरो सर्जरी विभाग में समय से पहले जन्में बच्चे का अजीब केस सामने आया। इस केस में बच्चा सांस नहीं ले रहा था, धड़कनें भी सुनाई नहीं दे रही थी। फिर एमसीएच के छात्रों ने ऑल इज वेल के जैसे ऐसी फूंक दी कि बच्चे की सांसें वापस आ गई। कुछ देर में वह रो पड़ा और सांस क्रिया व दिल की धड़कन सामान्य हो गई।
मामला हैलट अस्पताल का है। अब बच्चे को बालरोग अस्पताल के एनआईसीयू में और उसकी मां को जच्चा-बच्चा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। न्यूरो साइंसेज विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि जच्चा-बच्चा की स्थिति सामान्य है। स्त्री रोग विभाग से डॉक्टर बुलाने के पहले ही प्रसव हो गया था। गर्भवती महिला संध्या कानपुर देहात की है। 26 जून की रात पति से झगड़ा हुआ था। पति ने गुस्से में उसे घर की पहली मंजिल से धकेल दिया। उसके सिर में गहरी चोट आई थी। स्थानीय डॉक्टरों के हाथ खड़े कर देने पर उसे न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह के अंडर में भर्ती किया गया। सिर की हड्डी टूटी थी और ब्रेन हेमरेज से खून के थक्के जम गए थे।
यह भी पढ़े – पशु पालक नहीं छोड़ सकेंगे आवारा पशु तय हुई इतनी बड़ी सजा

ऐसे हुई थी समस्या

डॉ मनीष के अनुसार महिला और गर्भस्थ शिशु की जांच की गई तो वह ठीक था। इस उसे छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन घर जाकर दवा छोड़ दी, जिससे उसे दौरे आने लगे और उसे दो दिन पहले भर्ती किया गया। डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि मंगलवार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और आठ महीने में ही बच्चे का प्रसव कराया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ को बुलाने का समय नहीं था तो एमसीएच छात्रों ने नर्स के साथ प्रसव कराया। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने विभाग को बधाई दी है। इस तरह से ये मामला थ्री इडियट की फिल्म का एक हकीकत उदाहरण बन गया।

Hindi News / Kanpur / कानपुर में दिखा ‘थ्री इडियट्स’ का सीन, मेडिकल छात्रों ने ऐसा फूंका कि बच्चे में आई सांसें और रोया

ट्रेंडिंग वीडियो