scriptबंगाल समर्थक के साथ मारपीट की अफवाह, मेडिकल वीजा पर आया कोलकाता, पहुंच गया कानपुर, पुलिस का बड़ा एक्शन | Rumor of assault on Bengal supporter, came to Kolkata on medical visa, reached Kanpur, big action by police | Patrika News
कानपुर

बंगाल समर्थक के साथ मारपीट की अफवाह, मेडिकल वीजा पर आया कोलकाता, पहुंच गया कानपुर, पुलिस का बड़ा एक्शन

Bangladesh cricket team supporter Came Kolkata on medical visa, reach Kanpur कानपुर में क्रिकेट मैच के दौरान का एक समाचार वायरल हो रहा है। जिसमें बांग्लादेश समर्थक के साथ मारपीट होने की जानकारी दी जा रही है। एसीपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि भ्रामक खबर फैलाई जा रही है। ‌वीजा को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

कानपुरSep 28, 2024 / 08:03 pm

Narendra Awasthi

बंगाल समर्थक के साथ मारपीट की अफवाह
Bangladesh cricket team supporter Came Kolkata on medical visa, reach Kanpur उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। जिसमें बांग्लादेश के एक सपोर्टर के साथ मारपीट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस ने मारपीट की घटना को झूठी बताया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की कोई भी घटना रिकॉर्ड नहीं हुई है। बीमारी के कारण गिरने का एक वीडियो सामने आया है।‌ जिस समय पर सामने लाया जाएगा। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने बताया कि बांग्लादेश सपोर्टर मेडिकल बीजा पर आया था। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

पहचान छुपा कर हिंदू लड़की से दोस्ती, बुर्का पहनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज

Bangladesh cricket team supporter Came Kolkata on medical visa, reach Kanpur कानपुर में हो रहे भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश सपोर्टर टाईगर के साथ मारपीट की अफवाह उड़ी। सोशल मीडिया पर यह खबर जमकर वायरल हुई। जिसमें फोटो और वीडियो के साथ बताया जा रहा था कि बांग्लादेश टीम के समर्थन के कारण भारतीय समर्थकों ने मारपीट की। जिससे उसे चोट लगी है‌।

क्या कहते हैं अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर?

Bangladesh cricket team supporter Came Kolkata on medical visa, reach Kanpur इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि बांग्लादेश समर्थक रवि उल इस्लाम उर्फ टाइगर वापस जाते समय रास्ते में तबीयत खराब हो गई और वह गिर पड़ा। मौके पर खड़ी पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। उसके साथ मारपीट की भ्रामक खबर चलाई जा रही है। मारपीट की बात बिल्कुल गलत है। सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की कोई घटना रिकॉर्ड नहीं हुई है।

मेडिकल वीजा का हुआ उल्लंघन!

Bangladesh cricket team supporter Came Kolkata on medical visa, reach Kanpur हरीश चंदर ने बताया कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि रवि उल इस्लाम मेडिकल वीजा पर आया था। जिसका इलाज कोलकाता में चल रहा है। जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है। रबी उल इस्लाम लगातार अपना बयान भी बदल रहा है। मेडिकल वीजा के उल्लंघन का भी मामला सामने आया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kanpur / बंगाल समर्थक के साथ मारपीट की अफवाह, मेडिकल वीजा पर आया कोलकाता, पहुंच गया कानपुर, पुलिस का बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो