scriptकानपुर क्रिकेट टेस्ट: बांग्लादेश समर्थक के साथ नहीं हुई मारपीट, एसीपी ने कहा मारपीट की खबर गलत | Kanpur: No fight with Bangladesh supporters, ACP said wrong news | Patrika News
कानपुर

कानपुर क्रिकेट टेस्ट: बांग्लादेश समर्थक के साथ नहीं हुई मारपीट, एसीपी ने कहा मारपीट की खबर गलत

No fight with Bangladesh supporters कानपुर की ग्रीन पार्क में आज भारत बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ। इस दौरान सोशल मीडिया पर बांग्लादेश समर्थक ‘टाइगर’ के साथ मारपीट की खबर वायरल हो गई। इस पर कमिश्नरेट पुलिस को आगे आकर स्पष्टीकरण देना पड़ा। ‌

कानपुरOct 29, 2024 / 05:31 pm

Narendra Awasthi

No fight with Bangladesh supporters कानपुर के ग्रीन पार्क में आज भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ। इस दौरान बांग्लादेश समर्थक के साथ मारपीट की खबर फैल गई। जिसे कुछ पुलिस वाले उपचार के लिए स्वास्थ केंद्र ले जा रहे थे। ‘एक्स’ पर बांग्लादेश की स्थिति से जोड़कर देखा जा रहा था। इस पर कई प्रकार के कमेंट आ रहे थे। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश समर्थक टाइगर के साथ मारपीट की घटना गलत प्रसारित हो रही है। उसके साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई है। अचानक तबीयत खराब होने के कारण वह गिर गया। जिससे उसे चोटें लगी हैं।
यह भी पढ़ें

पहचान छुपा कर हिंदू लड़की से दोस्ती, बुर्का पहनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज

No fight with Bangladesh supporters ग्रीन पार्क में दूसरे टेस्ट मैच का आज पहला दिन था। सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही थी। इसी बीच एक्स पर एक खबर वायरल हो गई कि बांग्लादेश समर्थक के साथ भारतीय समर्थकों ने मारपीट की। बांग्लादेश समर्थक अपने पूरे शरीर में बांग्लादेश का झंडा बनाए हुए था। सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद लोगों ने तमाम प्रकार की टिप्पणी की। मारपीट करने वालों को नसीहत दे रहे थे।

क्या कहते हैं सहायक पुलिस आयुक्त?

No fight with Bangladesh supporters इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान टाइगर नाम के दर्शन की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी तबीयत ठीक है। टाइगर के साथ मारपीट होने की खबर गलत प्रसारित हो रही है। उनके साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई है। गिरने के कारण उन्हें चोट लगी है।

Hindi News / Kanpur / कानपुर क्रिकेट टेस्ट: बांग्लादेश समर्थक के साथ नहीं हुई मारपीट, एसीपी ने कहा मारपीट की खबर गलत

ट्रेंडिंग वीडियो