कानपुर

Raj Kundra Update: खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाने की तैयारी कर रहा था राज कुंद्रा का राजदार अरविंद, उसके जेहन में थी ये लालसा

-राज कुंद्रा से जुड़ा अरविंद खुद प्रोडक्शन हाउस चलाने की तैयारी में था-कानपुर के दो व्यापारियों से भी था संपर्क, पैसे लगाने की चल रही थी बात

कानपुरJul 27, 2021 / 01:52 pm

Arvind Kumar Verma

Raj Kundra Update: खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाने की तैयारी कर रहा था राज कुंद्रा का राजदार अरविंद, उसके जेहन में थी ये लालसा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. अश्लील फिल्मों (Porn Film Case) में फंसे अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Actress Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra Case) से जुड़ा अरविंद श्रीवास्तव खुद का प्रोडक्शन हाउस (Porn Film Production House) चलाने की तैयारी में था। कानपुर के श्याम नगर निवासी अरविंद साफ्टवेयर इंजीनियर है, जिसने करीब ढाई साल पहले राज कुंद्रा के लिए काम शुरू किया था। शुरुवात के उसने फिल्मों की एडिटिंग का काम देखा। साथ ही कंपनी के लिए फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन का काम भी देखा। लालसा बढ़ने पर उसने राज कुंद्रा की न्यूफ्लिक्स ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म के लिए बनने वाली फिल्मों में इन्वेस्टमेंट भी किया।उस दौरान उसे राज कुंद्रा द्वारा फिल्मों में लगाए गए पैसे और उसके मुनाफे का अंतर पता चल चुका था।
ओटीटी पर रिलीज होने 6 माह में 100 गुना था

इस तथ्य का खुलासा मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में भी हुआ है कि राज कुंद्रा की कम्पनी द्वारा बनाई गई फिल्मों में जितना इनवेस्टमेंट होता था। उसके ओटीटी पर रिलीज होने के साथ ही छह माह में 100 गुना से ज्यादा मुनाफा हो रहा था। इससे अरविंद श्रीवास्तव की लालसा भी जाग उठा। इसी वजह से अरविंद ने खुद का ओटीटी चैनल लाने पर काम शुरू कर दिया। ओटीटी चैनल्स लाने के लिए उसने पैसा भी जुटा लिया था। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार शुरुआती कानूनी लिखापढ़ी और दस्तावेजों के लिए अरविंद के पास पर्याप्त पैसा था। सिर्फ प्रोडक्शन के लिए उसे पैसे का जुगाड़ करना था।
कानपुर के दो व्यापारियों से था अरविंद का संपर्क

अरविंद का कानपुर के दो व्यापारियों से भी सम्पर्क था। उसके एक मित्र ने फोन द्वारा यहां दो व्यापारियों से उसकी बात कराई थी। जिनसे उसकी ओटीटी प्लेटफार्म के लॉन्च को लेकर बात चल रही थी। अरविंद व्यापारियों से चैनल में पैसा लगाने को लेकर बात कर रहा था। उसने यहां के कारोबारियों से एडल्ट फिल्मों के प्रोजेक्ट पर चर्चा की, लेकिन ओटीटी लॉन्च होने के बाद वह अश्लील फिल्में बनाने वाला था। मुंबई क्राइम ब्रांच के अफसरों के अनुसार दोनों कारोबारियों के ईमेल ट्रेस हुए हैं। जरूरत पड़ने पर दोनों से पूछताछ की जा सकती है।

Hindi News / Kanpur / Raj Kundra Update: खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाने की तैयारी कर रहा था राज कुंद्रा का राजदार अरविंद, उसके जेहन में थी ये लालसा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.