ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का रहने वाला वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच अनबन हो गई। इसकी खबर दरोगा को लगी तो उसने पत्नी से नजदीकी बढ़ाना शुरू किया। दरोगा ने महिला के साथ व्हाट्सएप चैटिंग शुरू कर दी। जिसमें नजदीकी बढ़ाने का प्रयास करता है और मीठी-मीठी बातें भी लिखता है। पति से दूरी बनाने की बातें लिखने के साथ धमकी भी देता है क्यों से जेल भेज देंगे।
क्या कहते हैं कानपुर के एडीसीपी सेंट्रल
इस संबंध में एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। एक व्यक्ति ने ग्वालटोली में तैनात उपनिरीक्षक के ऊपर आरोप लगाया है कि वह पत्नी के साथ व्हाट्सएप पर चैटिंग करता है। इस संबंध में एसीपी कर्नलगंज को जांच दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।