उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि ग्रीन पार्क और ऑफीसर्स क्लब के जिम ट्रेनर ने जो घटना की है। उसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शव बरामदगी ऑफिसर्स क्लब के छोटे गेट के पास ना दिखाकर जिलाधिकारी आवास या जिलाधिकारी आवास परिसर, डीएम कंपाउंड आदि दिखा रहे हैं। जिसस कि खबर सनसनीखेज बन जाए। इसके लिए असत्य, भ्रामक और वास्तविकता से परे तृटिहीन सूचनाएं और क्लिप प्रसारित की जा रही है। उन्होंने दो न्यूज़ प्लेटफार्म का भी नाम लिया है।
डीएम ने कहा जांच करा कानूनी कार्रवाई की जाए
राकेश कुमार सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि कानपुर नगर के अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने मीडिया ब्रीफिंग में घटनास्थल जिलाधिकारी आवास के पास ऑफीसर्स कॉलोनी में ऑफीसर्स क्लब बताया था। इसके बावजूद कुछ मीडिया चैनल के स्थानीय पत्रकार घटनास्थल के विषय में झूठी और भ्रामक खबरें प्रसारित कर रहे हैं।
खबर को सनसनीखेज बनाने के लिए किया गया
डीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि खबर सनसनीखेज बनाने के लिए यह किया गया है। यह उचित नहीं है। इसका उद्देश्य कानपुर की जनता के मन में भय, आतंक और लोकव्यवस्था को छिन्न-भिन्न करना है। ऐसी असत्य, भ्रामक और वास्तविकता से अलग खबरों को प्रसारित करने वालों के खिलाफ जांच करा कर वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाए।