scriptएकता गुप्ता हत्याकांड: डीएम ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, भ्रामक खबर चलाने वालों पर करें कानूनी कार्रवाई | DM letter to Police Commissioner: misleading news in media, demand action | Patrika News
कानपुर

एकता गुप्ता हत्याकांड: डीएम ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, भ्रामक खबर चलाने वालों पर करें कानूनी कार्रवाई

कानपुर में व्यापारी की पत्नी एकता गुप्ता हत्याकांड में भ्रामक और असत्य खबर चलाने वालों पर डीएम ने कार्रवाई करने को कहा है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को उन्होंने पत्र लिखा है। पत्र में जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मामला ग्रीन पार्क और ऑफीसर्स क्लब के जिम ट्रेनर से जुड़ा है।‌

कानपुरOct 30, 2024 / 09:52 pm

Narendra Awasthi

जिलाधिकारी कानपुर की फाइल फोटो

जिलाधिकारी कानपुर की फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी विमल सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरे घटनाक्रम के विषय अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने जानकारी दी। लेकिन पुलिस की बताई गई कहानी पर कई मीडिया चैनल ने सवाल उठाया। इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस कमिश्नर को पत्र भेज कर मीडिया चैनल पर चल रहे खबरों को तथ्यहीन, भ्रामक, सत्य बताया। उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के बाइट का भी जिक्र किया। पत्र में उन्होंने भ्रामक और असत्य खबर चलाने वालों के खिलाफ जांच कर कर प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। दो मीडिया चैनल (जिसमें राजस्थान पत्रिका नहीं है) का भी नाम उन्होंने पत्र में लिखा है।
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि ग्रीन पार्क और ऑफीसर्स क्लब के जिम ट्रेनर ने जो घटना की है। उसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शव बरामदगी ऑफिसर्स क्लब के छोटे गेट के पास ना दिखाकर जिलाधिकारी आवास या जिलाधिकारी आवास परिसर, डीएम कंपाउंड आदि दिखा रहे हैं। जिसस कि खबर सनसनीखेज बन जाए। इसके लिए असत्य, भ्रामक और वास्तविकता से परे तृटिहीन सूचनाएं और क्लिप प्रसारित की जा रही है। उन्होंने दो न्यूज़ प्लेटफार्म का भी नाम लिया है।

डीएम ने कहा जांच करा कानूनी कार्रवाई की जाए

राकेश कुमार सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि कानपुर नगर के अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने मीडिया ब्रीफिंग में घटनास्थल जिलाधिकारी आवास के पास ऑफीसर्स कॉलोनी में ऑफीसर्स क्लब बताया था। इसके बावजूद कुछ मीडिया चैनल के स्थानीय पत्रकार घटनास्थल के विषय में झूठी और भ्रामक खबरें प्रसारित कर रहे हैं।

खबर को सनसनीखेज बनाने के लिए किया गया

डीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि खबर सनसनीखेज बनाने के लिए यह किया गया है। यह उचित नहीं है। इसका उद्देश्य कानपुर की जनता के मन में भय, आतंक और लोकव्यवस्था को छिन्न-भिन्न करना है। ऐसी असत्य, भ्रामक और वास्तविकता से अलग खबरों को प्रसारित करने वालों के खिलाफ जांच करा कर वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाए। ‌

Hindi News / Kanpur / एकता गुप्ता हत्याकांड: डीएम ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, भ्रामक खबर चलाने वालों पर करें कानूनी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो