scriptकानपुर: पति से विवाद के बाद दरोगा ने पत्नी से बनाई नजदीकी, किया व्हाट्सएप चैटिंग, पति की शिकायत पर जांच एसीपी को | Police SI Made closeness with wife, husband complained, enquiry to ACP | Patrika News
कानपुर

कानपुर: पति से विवाद के बाद दरोगा ने पत्नी से बनाई नजदीकी, किया व्हाट्सएप चैटिंग, पति की शिकायत पर जांच एसीपी को

कानपुर पुलिस एक बार फिर कठघरे में खड़ी है। जब पुलिस कमिश्नर ने उप निरीक्षक के खिलाफ जांच करने के लिए एसीपी को आदेश दिया है। जिस पर महिला के साथ व्हाट्सएप पर चैटिंग करने का आरोप है। ‌

कानपुरOct 29, 2024 / 05:43 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस एक बार फिर कटघरे में है। जब पति की शिकायत पर जांच एसीपी को दी गई है। मामला पति-पत्नी के बीच विवाद से शुरू हुआ था। जिसमें दरोगा ने पत्नी के साथ व्हाट्सएप चैटिंग शुरू की। चैटिंग में दरोगा कई प्रकार की बातें करता है।‌ वह महिला को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहता है, पति को जेल भेजने की भी बात करता है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जांच बैठाई गई है। एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि जांच एसीपी को दी गई है। मामला ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है। ‌
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का रहने वाला वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच अनबन हो गई। ‌इसकी खबर दरोगा को लगी तो उसने पत्नी से नजदीकी बढ़ाना शुरू किया। ‌ दरोगा ने महिला के साथ व्हाट्सएप चैटिंग शुरू कर दी।‌ जिसमें नजदीकी बढ़ाने का प्रयास करता है और मीठी-मीठी बातें भी लिखता है। पति से दूरी बनाने की बातें लिखने के साथ धमकी भी देता है क्यों से जेल भेज देंगे।

क्या कहते हैं कानपुर के एडीसीपी सेंट्रल

इस संबंध में एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। एक व्यक्ति ने ग्वालटोली में तैनात उपनिरीक्षक के ऊपर आरोप लगाया है कि वह पत्नी के साथ व्हाट्सएप पर चैटिंग करता है। इस संबंध में एसीपी कर्नलगंज को जांच दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ‌

Hindi News / Kanpur / कानपुर: पति से विवाद के बाद दरोगा ने पत्नी से बनाई नजदीकी, किया व्हाट्सएप चैटिंग, पति की शिकायत पर जांच एसीपी को

ट्रेंडिंग वीडियो