आपसी भाईचारे का पर्व
ईद-उल-फितर के मौके पर एसएसपी अतंत देव तिवारी ने लोगों को ईद की मुकारकबाद दी। एसएसपी ने कहा है कि ईद का त्योहार एक तरफ जहां प्यार, मोहब्बत, आपसी भाईचारे के साथ खुशियों को मिल बांटकर मनाने का पैगाम देता है।इस मौके पर आठ साल के सलमान और 7 साल की नुरशत ने एसएसपी को फूल का गुलदस्ता दिया। एसएसपी ने दोनों बच्चों को गले लगाया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दोनों ने उन्हीं की तरह पुलिस में जाकर इमानदारी पूर्वक देश की सेवा करने की बात कही।
मस्जिदों में नामज अदा की गई
शहर में पंद्रह से अधिक ईदगाह और ढाई हजार मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। सुबह से ही नमाजी मस्जिदों के बाहर पहुंच गए। बड़ी ईदगाह में पेश इमाम मौलाना मोहम्मद शकील ने नमाज अदा कराई। उन्होंने तकरीर में कहा कि आपस में भाईचारा कायम रखें और सभी को गले लगाएं। किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। हमें अपने हिन्दुस्तान को विश्व गुरू बनाना हैं। बच्चों से कहा अच्छी तालीम लें और यहां मौजूद अफसरो की तरह देश की सेवा का संकल्प लें।
एक पौधा जरूर लगाएं
गददियाना ईदगाह में मौलाना हाशिम अशरफी ने नमाज के बाद नमाजियों को पर्यावरण दिवस पर संकल्प दिलाया। कहा, आज ईद पर पर्यावरण दिवस भी है, इसलिए संकल्प लें कि एक पौधा जरूर लगाएंगे ताकि धरती पर हरियाली बनी रहे और लोगों का जीवन सुरक्षित रह सके। बगाही ईदगाह में मौलाना मोहम्मद अहमद ने नमाज अदा कराई। मास्टर अब्दुल करीम ने ईदगाह फेथफुलगंज में नमाज अदा कराई। सुजातगज ईदगाह में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी नमाज अदा की।
डीएम ने दी बधाई
डीएम विजय विश्वास पन्त ले कानपुर की जनता को ईद की हार्दिक बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश में डीएम ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का पैग़ाम लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह सभी को समाज में अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईदुल फितर का त्यौहार मेल-मिलाप, खुशियां बांटने और परस्पर सद्भाव का प्रतीक है। ईद के दिन खुले मन और पवित्र भाव से गरीबों और वंचितों को भी गले लगाना चाहिए और ईद की खुशी में उन्हें शरीक करना चाहिए।
पचौरी-श्रीप्रकाश ने दी मुकारकबाद
नवनिर्वाचित सांसद सत्यदेव पचौरी ने मस्जिद के बाहर मौजूद रहकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्वमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को गले लगाया। दोनों नेताओं ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां इनके धर्म-पन्त के माननें वाले लोग रहते हैं और एक-दूसरे के पर्व में बड़चड़ कर हिस्सा लेते हैं। भारत अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए दुनिया में जाना जाता है। हमें मिलकर कानपुर को स्वच्छ, स्वस्थ्य और शिक्षित बनाना हैं।