कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में लेवल-थ्री कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाया जा रहा है। प्राचार्य प्रो. आरबी कमल का कहना है कि कंपनी ने जल्द ही कार्य पूरा करने का दावा किया है। दो हफ्ते में प्लांट शुरू होने की उम्मीद है। 180 इंटर्न और 25 छात्राएं को कोविड कार्य की ट्रेनिंग दी जा रही है। पहले चल रहे 110 बेड के कोविड आईसीयू की क्षमता बढ़ाकर 200 कर दी गई है। पीडियाट्रिक आईसीयू के लिए 25 वेंटिलेटर और 25 बाईपैप का प्रस्ताव भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: Patrika Positive News- मदद के लिए आगे आए युवा, कोरोना मरीजों को घर-घर पहुंचा रहे खाना कांशीराम अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट कांशीराम अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी है। इसके लिए ऑर्डर दिए गए हैं। अस्पताल में बेड भी बढ़ाए गए हैं। पहले कोविड के 115 बेड थे, अब 118 बेड हैं। सीएमएस डॉ. दिनेश सचान ने कहा कि 20 बेड का कोविड आइसीयू पहले से ही चल रहा है।
उर्सला में 15 मई से ऑक्सीजन प्लांट कानपुर के उर्सला अस्पताल की इमरजेंसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना कर ट्रायल रन भी शुरू हो गया है। प्लांट से जनरेट होने वाली ऑक्सीजन का नमूना जांच के लिए नोएडा भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद उसे मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। उर्सला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह का कहना है कि 15 मई को प्लांट के उद्घाटन की तैयारी की गई है। बच्चों के लिए कोविड बेड भी बढ़ाए जाएंगे।