शहरों में पहले से ही चल रहे ग्रीन ऑटो से हटकर पिंक कलर को महिला ऑटो के लिए चुना गया है, जिससे इस रंग के ऑटो को देख महिलाओं को पहचानने में आसानी रहेगी। ऑटो चलाने के लिए महिलाओं को विकास नगर के मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही उनके पास वाहन चलाने का लाइसेंस भी होना चाहिए। मंडलायुक्त ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पिंक ऑटो चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस बैठक में कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में सिटी बसों के संचालन के लिए अनुमति दी गई है। इसमें कानपुर देहात का भी कुछ हिस्सा शामिल है। बैठक में कानपुर के मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय परमिट की स्वीकृति दी गई। बैठक में जिलाधिकारी आलोक तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन संजय सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राकेश सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुनील दत्त मौजूद रहे।