कानपुर

महिला महामंडलेश्वर ने कर दी बड़ी भविष्वाणी, ये नेता बनेंगा देश का अगला प्रधानमंत्री

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा फिर से आएगी मोदी सरकार, दो वषों के अंदर भारत बन जाएगा विश्व गुरू, हार के डर से विपक्षी कर रहे हैं बयानबाजी।

कानपुरMay 17, 2019 / 10:45 am

Vinod Nigam

महिला महामंडलेश्वर ने कर दी बड़ी भविष्वाणी, ये नेता बनेंगा देश का अगला प्रधानमंत्री

कानपुर। लोकसभा चुनाव अपने आखरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। सातवें चरण में जीत पक्की करनें के लिए राजनीतिक दलों के नेता एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। पूर्वान्चल में कमल के प्रचार के बाद मूसानगर लौंटी केंद्रीय मंत्री व महिला महामंडलेश्वर साध्वी निरंजनी ज्योति ने शुक्रवार को पत्रिका के साथ खास बातचीत के दौरान जहां विपक्ष पर हमला किया तो वहीं 2019 में 300 से ज्यादा सीटों पर कमल खिलने की भविष्वाणी की। साध्वी ने कहा कि 2014 में लहर थी, लेकिन इसबार सुनामी है और 23 के बाद दिल्ली में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

कौन हैं साध्वी निरंजनी ज्योति
मोदी सरकार में साध्वी निरंजनी ज्योति खाद्यमंत्री हैं और फतेहरपुर से भाजपा की सांसद हैं। वो निषाद समाज से आती हैं। साध्वी 2012 में हमीरपुर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई। 2014 में इनका मुकाबला सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सुखदेव उमराव से है। प्रयागराज कुंभ मेले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर की पदवी दी गई थी। यह पहला मौका है जब किसी केंद्रीय मंत्री को अखाड़े की ओर से महामंडलेश्वर की पदवी दी गई है। साध्वी ने कहा कि जनता के अटूट प्रेम के चलते हम पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करेंगी।

73 ब्लस के पार
केंद्रीय मंत्री ने कहा इस चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीट जीतकर सत्ता में आएगी। कहा, जनता जात-पात और धर्म के बजाए विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वोट कर रही है। मंत्री ने कहा कि इस बार का मुद्दा है देश को सुरक्षित कौन रखेगा, देश को तरक्की की तरफ कौन ले जाएगा और देश का नेतृत्व कौन अच्छे से करेगा. इन मुद्दों पर लोगों के दिमाग में एक ही नाम है मोदी। इसलिए 23 मई की शाम को जब परिणाम आएंगे तो विपक्षी दलों के नेताओं कह जमीन खिसक जाएगी। यूपी में भाजपा 73 प्लस सीटें जीतनें जा रही है।

ममता बौखलाहट में दे रही बयान
कलकत्ता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर हमले की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री कहा है कि ममता बनर्जी की बौखलाहट तानाशाही प्रवृति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि ममता की पार्टी का अब अस्त होने वाला है। मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार वहां की जनता का भाजपा के प्रति समर्थन दिख रहा है उससे लोक सभा चुनाव में टीएमसी की पराजय निश्चित है। अपनी हार को देख ममता बनर्जी अपना संतुलन पूरी तरह से खो बैठी है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ऐतिहासिक रोड शो से बौखला कर अपने गुंडों से उस पर हमला, मारपीट और पथराव उनकी सोच को दर्शाता है।

24 को टूट जाएगा गठबंधन
केंद्रीय मंत्री कहा है कि बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी का गठबंधन चुनाव नतीजे घोषित होने के अगले ही दिन टूट जाएगा। साध्वी ने मुखर होकर कहा, सपा-बसपा के स्वार्थी गठबंधन में मायावती खुद अखिलेश का साथ छोड़ देंगी और अखिलेश यादव चौराहे पर घूमते नजर आएंगे। अपने इस दावे के पीछे एक तर्क देते हुए मंत्री कहा कि, ’23 मई को मतगणना होगी और 24 को मायावती कहेंगी कि मैं गठबंधन तोड़ती हूं। क्योंकि सपा के वोटर्स ने हमको धोखा दिया है। मंत्री ने कहा कि बसपा की तरी इसबार सपा का भी सफाया होने जा रहा है। पूर्वान्चल की सभी सीटों पर कमल खिलेगा।

Hindi News / Kanpur / महिला महामंडलेश्वर ने कर दी बड़ी भविष्वाणी, ये नेता बनेंगा देश का अगला प्रधानमंत्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.