कानपुर में आज बारिश होने की संभावना है दोपहर में आंधी और शाम को आंधी के साथ बारिश होने की जानकारी मिल रही है। तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री रहने की संभावना है हवा की गति लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। आगामी 21 जुलाई को भी मौसम बारिश वाला रहेगा मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह से ही बारिश के आसार बन रहे हैं। जो दिन भर बना रहेगा यही स्थिति 22 जुलाई को भी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने विधायक से कहा मैं कोई लाइनमैन नहीं जो…, जानें पूरा मामला
कैसा रहेगा उन्नाव का मौसम
आज बारिश के आसार बन रहे हैं आसमान में बादल छाए रहने की जानकारी मिल रही है। दोपहर में ओला वृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शाम को जोरदार आंधी तूफान के साथ बारिश होएगी आज का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री रहने की संभावना है जिससे लोगों को तापमान के हिसाब से राहत मिलने की संभावना है लेकिन उमस से परेशान करेगी। जबकि आगामी 21 जुलाई को दिन भर बारिश होने की संभावना है जिसके शाम को थमने के आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी गिरकर 30 डिग्री के नीचे आ जाएगा। केसर गंज निवासी दिनेश शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही रही तो आने वाले कुछ दिन बारिश के हो सकते हैं।