scriptजादूगर ओपी शर्मा का कानपुर में निधन, सीएम योगी दुखी | Magician O P Sharma dies in Kanpur CM Yogi sad | Patrika News
कानपुर

जादूगर ओपी शर्मा का कानपुर में निधन, सीएम योगी दुखी

जादूगर ओम प्रकाश शर्मा उर्फ ओपी शर्मा (सीनियर) (Magician O P Sharma Passaway) का शनिवार देर रात निधन हो गया। वह गुर्दे की बीमारी से काफी समय से पीड़ित थे।
 

कानपुरOct 16, 2022 / 11:25 am

Sanjay Kumar Srivastava

जादूगर ओपी शर्मा का कानपुर में निधन, सीएम योगी दुखी

जादूगर ओपी शर्मा का कानपुर में निधन, सीएम योगी दुखी

जादूगर ओम प्रकाश शर्मा उर्फ ओपी शर्मा (सीनियर) का शनिवार देर रात निधन हो गया। वह गुर्दे की बीमारी से काफी समय से पीड़ित थे। गुर्दे की बीमारी के इलाज के लिए ओपी शर्मा (76 वर्ष) कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक नर्सिंगहोम में एक सप्ताह से भर्ती थे। बताया जा रहा है कि, जादूगर ओपी शर्मा देश विदेश में करीब 34 हजार शो कर चुके थे। पर वर्ष 2018 के बाद से बीमारी की वजह से उन्होंने कोई शो नहीं किया। कानपुर में बर्रा-दो में बनाए उनके घर को भूतबंगले के नाम से जाना जाता है। जादूगर ओम प्रकाश शर्मा के निधन की सूचना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया।
तीन बेटे एक बेटी

जादूगर ओम प्रकाश शर्मा उर्फ ओपी शर्मा (सीनियर) के परिवार में पत्नी मीनाक्षी दिल्ली दूरदर्शन में कार्यरत बड़े बेटे प्रेम प्रकाश शर्मा, मंझले बेटे सत्य प्रकाश शर्मा (ओपी शर्मा जूनियर) और प्रिटिंग का काम करने वाले तीसरे बेटे पंकज प्रकाश शर्मा और संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रही सबसे छोटी बेटी रेनू शर्मा हैं।
यह भी पढ़े – Indian Railways : रेलवे की नई सुव‍िधा, रात में सफर करने वालों की अब मौजां ही मौजां

एक अप्रैल को हुआ था जन्म

बेटे पंकज शर्मा ने बताया कि, जादूगर ओम प्रकाश शर्मा का जन्म 1 अप्रैल 1952 में मूलगांव बलिया में हुआ था। वर्ष 1971 स्माल आर्मस फैक्ट्री (एसएएफ) में डिजाइनर के पद पर नौकरी लगी तो वह कानपुर आ गए।
यह भी पढ़े – अखिलेश यादव 17 अक्टूबर को हरिद्वार में करेंगे मुलायम सिंह की अस्थियां विसर्जित

सबसे चर्चित शो रंगबिरंगा इंद्रजाल

बेटे पंकज शर्मा ने बताया कि, पिता ने देश विदेश में करीब 34 हजार शो किए हैं। उनका पहला व्यवसायिक शो मुंबई में हुआ था। उनके परिश्रम, प्रतिभा को देखते हुए इंडियन मैजिक मीडिया सर्कल ने उन्हें नेशनल मैजिक अवार्ड 2001 व शहंशाह ए जादू की महान उपाधि दी थी। उनके शो का सबसे चर्चित रंगबिरंगा इंद्रजाल होता था।
एक बेटा कर रहा है शो

मंझले बेटे सत्यप्रकाश जूनियर ओपी शर्मा के रूप में शो कर रहे हैं। रविवार को भैरो घाट पर जादूगर ओम प्रकाश शर्मा अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़े थे।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1581514904183672833?ref_src=twsrc%5Etfw
जादूगर ओ.पी. शर्मा जी का निधन अत्यंत दुखद – सीएम योगी

जादूगर ओम प्रकाश शर्मा की निधन की सूचना पर दुखी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट पर लिखा, अपनी नायाब कला के द्वारा दशकों से लोगों का मनोरंजन कर रहे प्रख्यात जादूगर ओ.पी. शर्मा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके शोकाकुल परिजनों एवं असंख्य प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!

Hindi News / Kanpur / जादूगर ओपी शर्मा का कानपुर में निधन, सीएम योगी दुखी

ट्रेंडिंग वीडियो