कानपुर स्वरूप नगर में कॉनकार्ड अपार्टमेंट निवासी मधु कपूर की हत्या कर दी गई थी। घटनास्थल पर हीरे की अंगूठी लॉकेट कान के टॉप सहित लाखों रुपए के जेवर बिखरे पड़े थे। मधु कपूर की हत्या में उनकी बेटी नीरू टंडन ने बताया था कि लगभग एक करोड़ रुपए के जेवर हत्या कर लूटे गए हैं। जबकि बरामदगी में बहुत ही कम जेवर दिखाए गए हैं। नीरू टंडन अभी भी नौकरानी को उपरोक्त घटना में शक की निगाह से देख रही हैं।
पुलिस ने बताया
इधर पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनों आरोपियों का सामना मधु कपूर की बेटी नीरू टंडन से कराया जा चुका है। नीरू टंडन ने हत्या आरोपियों से पूछताछ भी की थी। पुलिस के अनुसार हत्या आरोपियों ने बताया कि वह लोग मारना नहीं चाहते थे। धोखे से जान चली गई। डीसीपी ने खुलासे के संबंध में बताया कि संदीप अपने घर से ही चाकू लेकर आया था लेकिन उसने इसकी जानकारी अपने अन्य साथियों को नहीं दी। जिससे दोनों अनजान थे। संदीप का कहना था कि वह यह सोच कर गया था कि विरोध करने पर उसे चाकू मार देंगे। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि 20 लाख के जेवर ही लुटे गए हैं। जबकि ₹21 हजार की नकदी लूटी गई है।